BareillyLive : जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में आज आई0जी0आर0एस0 की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर जो भी शिकायतें आ रही हैं उनको वह स्वयं देखकर निस्तारण कराये। उन्होंने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग शासन स्तर पर लगातार की जा रही है। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर आ रही शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक किया जाये और इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि मनरेगा के अन्तर्गत जो भी गौशालाएं अभी निर्माणाधीन है उन्हें शीघ्र पूर्ण कराकर गौवंश संरक्षित किए जाए। उन्होंने कहा कि इस समय सबसे अधिक शिकायतें नगर निगम, समाज कल्याण, बी0डी0ओ0 आलमपुर जाफराबाद, जिला पंचायत राज अधिकारी की शिकायतें डिफाल्टर की श्रेणी में हैं जिसमें सुधार करने की अधिक आवश्यकता है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर जिन शिकायतों की निस्तारण आख्या अपलोड की जाये उसे साक्ष्य सहित अपलोड की जाये। उन्होंने कहा कि निस्तारण आख्या प्रतिदिन 5 बजे तक अवश्य भेजी जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ0 आर0डी0 पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, डी0सी0 मनरेगा गंगाराम, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती नीता अहिरवार, अधिशासी अभियन्ता निर्माण नारायण सिंह, डिप्टी आर0एम0ओ0 कमलेश पांडे, परियोजना निदेशक डूडा तेजवंत सिंह, उप निदेशक कृषि दीदार सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…