U.P. News

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में लागू होगा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में यातायात व्यवस्था में सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसके लिए न केवल यातायात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाएगी बल्कि आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) को सभी 17 नगर निगम वाले जिलों, गौतमबुद्धनगर और नगर निकाय वाले 57 जिलों में भी लागू करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि नई पीढ़ी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाने के लिए पाठ्यक्रम में यातायात नियमों को भी शामिल किया जाए।

उत्तर प्रदेश में इस समय लखनऊ और वाराणसी में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनजमेंट सिस्टम सबसे प्रभावी ढ़ंग से काम कर रहा है। इसमें आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का समावेश भी होगा। सभी जिलों में ट्रैफिक के कमांड सेंटर के जरिए यातायात प्रबंधन की आधुनिक व्यवस्था होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर सोमवार को यातायात निदेशालय के पुनर्गठन संबंधी प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में नगरीय और  अंतरजनपदीय ट्रैफिक का प्रभावी संचालन एवं उसकी मॉनीटरिंग सबसे महत्वपूर्ण है। मॉनीटरिंग वीडियो वाल के जरिए की जाए और कहीं भी जाम की स्थिति न पैदा होने दी जाए। यातायात प्रबंधन में तकनीक का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने यातायात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाकर करीब 23 हजार किए जाने का निर्देश भी दिए है। फिलहाल यातायात पुलिस और होमगार्ड के करीब 16 हजार जवान ट्रैफिक संचालन का काम संभालते हैं।

मुख्यमंत्री ने जगह-जगह पर यातायात संकेतों को लगाने के निर्देश भी दिए। पटरी दुकानदारों की वजह से यातायात प्रभावित ने होने पाये, इसके लिए वेंडिंग जोन की व्यवस्था की जाए। पुलिसकर्मियों का प्रशिक्षण बढ़ाने के साथ ही यातायात व्यवस्था संभालने में लगे होमगार्डों को भी प्रशिक्षण दिया जाए।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने प्रस्तुतीकरण दिया। यातायात निदेशालय के विवरण के साथ यातायात पुलिस की संरचना, कार्य, उपलब्धियां, सड़क सुरक्षा ढांचे, बजट, तकनीकी प्रबंधन व चुनौतियों की जानकारी दी।

बैठक में पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री संजय प्रसाद व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago