Bareilly News

मकर संक्रान्ति पर जगह-जगह हुए खिचड़ी भोज, बांटे कम्बल और वस्त्र

BareillyLive. बरेली में भगवान भास्कर का उत्तरायण पर्व मकर संक्रांति धूमधाम से मनाया गया। मकर संक्रांति के अवसर पर जगह-जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किये गये। शहर में लाखों लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। सिविल लाइन, गुलाब नगर, प्रेमनगर, श्यामगंज, शिवाजी मार्ग समेत शहर भर में आयोजन हुए।

स्वतंत्रता सेनानी शांति शरण विद्यार्थी स्मारक ट्रस्ट, रोटरी क्लब आफ बरेली, रोटरी बरेली हेरिटेज, मानव सेवा क्लब एवं कायस्थ चेतना मंच के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति पर खिचड़ी भोज एवं वस्त्र वितरण किया गया। आयोजन मैकनियर रोड प्रेमनगर में सीए राजेन विद्यार्थी के निवास के बाहर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद संतोष गंगवार ने किया।

मुख्य अतिथि पर्यावरण एवं वन राज्य मन्त्री डॉक्टर अरुण कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन से सामाजिक समरसता की भावना बढ़़ती है और जरूरतमंद लोगों की सेवा ही प्रभु सेवा है। विशिष्ट अतिथि कैण्ट विधायक संजीव अग्रवाल ने ग़रीबों बुजुर्गों की सेवा को ही सच्ची सेवा बताया।

मंत्री डॉ. अरुण कुमार, विधायक संजीव अग्रवाल, पूर्व रोटरी मण्डल अध्यक्ष रवि प्रकाश अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष किशोर क़टरु, ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश विद्यार्थी, ट्रस्ट के सचिव सीए राजेन विद्यार्थी ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल ओढ़ाये। लगभग २०० लोगों को कम्बल वितरित किये गये तथा एक कुन्तल खिचड़ी का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में रश्मि विद्यार्थी, शालिनी विद्यार्थी, मितुल विद्यार्थी, ईशिता विद्यार्थी, विपुल विद्यार्थी, धीरज ओबराय, अन्विता रोटरी बरेली के अध्यक्ष डी पी सिंह, सचिव पंकज श्रीवास्तव, नरेश मलिक, मोहन गुप्ता, प्रधीर गुप्ता, आत्म सरन अग्रवाल, शचिन्द्र सक्सेना, सुरेंद्र अग्रवाल लाला, राजेश टंडन, विनय सक्सेना, मयंक सक्सेना, अंकित अग्रवाल, सुमित अरोरा, विपिन गर्ग, सुधांशु शर्मा, रोटरी हेरिटेज से अध्यक्ष रिचा टंडन, सचिव डॉ. शालीन दीक्षित, डॉ. रश्मि शर्मा, कनिका शर्मा, कुलजीत कौर बासु, अंजु गुप्ता, क्षमा जैन, सोनल शर्मा, डिम्पल सक्सेना, मानव सेवा क्लब से सुरेंद्र बीनू सिन्हा, अभय भटनागर, निर्भय सक्सेना, सुरेश बाबू मिश्रा, ए एल गुप्ता, के.बी अग्रवाल, दीपक जावरानी, राजीव अस्थाना, कायस्थ चेतना मंच से संजय सक्सेना, पवन सक्सेना, संजीव सक्सेना, शिव कुमार बरतरिया, अरविंद किशोर, तथा राम किशोर, शशि मिश्रा एवं गंगाधर समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

गुलाब नगर की बम भोला नाथ गली में शनिवार को आदर्श पेण्ट परिवार की ओर से इस साल भी खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया। यहां सबसे पहले पुजारी पं. चुन्नू महाराज ने बमभोला नाथ मंदिर में भगवान का भोग लगाया। फिर कन्या को प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। खिचड़ी का प्रसाद पाने को श्रद्धालु उमड़ पड़े। आयोजन में मनोज कातिब, मुकेश सक्सेना, राजीव सक्सेना, शशांक सक्सेना, निखिल सक्सेना, ओम महरोत्रा, हिमानी, वात्सल्या, नीटू आदि का विशेष सहयोग रहा।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago