Bareillylive : रिजर्व पुलिस लाइन स्थित ग्राउण्ड पर 72वीं अन्तरजनपदीय बरेली जोन बरेली पुलिस (महिला/पुरुष) हॉकी प्रतियोगिता वर्ष-2024 का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ प्रातः 08:30 बजे पुलिस अधीक्षक नगर राहुल भाटी द्वारा हॉकी से बाल को हिट मार कर किया गया। प्रतियोगिता में बरेली जोन की पुरुष वर्ग में 08 जनपदों की टीमों द्वारा व महिला वर्ग में 04 जनपदों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

शुभारम्भ के उपरान्त प्रतियोगिता का पहला मैच पुरुष वर्ग में जनपद बदायूं व जनपद शाहजहांपुर के मध्य खेला गया। जनपद शाहजहांपुर ट्राईबेकर में 02–01 से विजयी रहा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात शिवराज जी, समस्त उपनिरीक्षक सशस्त्र पुलिस, पुलिस कर्मी व अन्य दर्शक आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन पुलिस उपाधीक्षक (सेवानिवृत्त) जगदीश सिंह पाटनी व सम्पूर्ण कार्यक्रम की व्यवस्था प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन बरेली हरमीत सिंह द्वारा की गयी।

error: Content is protected !!