बरेली, 10 जनवरी। उप्र वेटरन्स क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अंतर जनपदीय वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। एसआरएमएस के मैदान पर बरेली और हल्द्वानी के बीच मैच खेला गया। इसमें बरेली ने हल्द्वानी को 40 रनाें से मात दी।
बरेली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवरों में 128 रन बनाए। इसमें फहीम निजामी ने नाबाद 30 रन और फहीमुद्दीन ने 29 रन की पारी खेली। इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी के चांसलर उमेश गौतम ने 15 रनाें का योगदान दिया। हल्द्वानी की ओर से अनिल ने तीन और विजय ने दो विकेट लिए। लक्ष्य पूरा करने के लिए हल्द्वानी की टीम 84 रनों पर ढेर हो गई। बरेली के फहीम और राहुल ने 4-4 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का खिताब फहीम निजामी को दिया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में एसआरएमएस ट्रस्ट के सचिव आदित्य मूर्ति ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया। मैच का संचालन यूपी वैटरन्स के उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल ने किया। मैच में राजू गुलाटी, अनिल गंगवार, मनीष यादव, सुभाष मेहरा, अनुज सक्सेना व अन्य का सहयोग रहा।