#बरेली, @BareillyLive, इण्डिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन बरेली, क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक सप्ताह-2024, जीआरएम स्कूल, अंतर विद्यालयीय शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता “चेकमेट“ का समापन, डीपीएस स्कूल बरेली,

ऋषित, उत्कर्ष, अबीर बने अपनी-अपनी कैटेगरी के विजेता, डीपीएस बरेली रहा रनर अप

बरेली @BareillyLive. इण्डिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन बरेली के “क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक सप्ताह – 2024“ के अंतर्गत जीआरएम स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच में आज दो दिवसीय अंतर विद्यालयीय शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता “चेकमेट“ का समापन हुआ। चेस प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच को घोषित किया गया तथा डीपीएस स्कूल बरेली रनर्स अप रहा। प्रतियोगिता में बरेली के सीबीएसई-आईसीएसई के 30 स्कूलों के 152 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

दो दिवसीय प्रतियोगिता तीन कैटेगरी अंडर 11, अंडर 14 एवम अंडर 19 में विभाजित थी, जिसमें दो दिनों में पांच राउंड खेले गए। आज हुए चौथे और पांचवें राउंड के मुकाबलों के बाद अंडर-11 कैटेगरी में व्यास वर्ल्ड के रिशित गोयल प्रथम, डीपीएस के मोहम्मद अशर अशरफ द्वितीय तथा जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच के सक्षम अरोड़ा तृतीय स्थान पर रहे। अंडर – 14 श्रेणी में जी आर एम नैनीताल रोड ब्रांच के उत्कर्ष सिरोही ने प्रथम, डीपीएस के साईं सक्सेना ने द्वितीय तथा जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच के ओम रखेजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर – 19 कैटेगरी में डीपीएस स्कूल के अबीर अग्रवाल ने पहला, जीआरएम नैनीताल रोड ब्रांच के ओजस्य सक्सेना ने दूसरा और माधवराव सिंधिया के गीतांशु जायसवाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

#बरेली, @BareillyLive, इण्डिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन बरेली, क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक सप्ताह-2024, जीआरएम स्कूल, अंतर विद्यालयीय शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता “चेकमेट“ का समापन, डीपीएस स्कूल बरेली,

सभी विजेताओं को विद्यालय प्रबंधक राजेश जौली ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर निर्णायकों, आर्बिटर तथा प्रतिभागी विद्यालयों के खेल प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय निदेशक त्रिजित अग्रवाल, सुश्री ऋद्धि अग्रवाल, आईएसए के सेक्रेटरी अंकित बग्गा, प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत, जूनियर विंग की समन्वयक डॉ विनीता सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति रही।

#बरेली, @BareillyLive, इण्डिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन बरेली, क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक सप्ताह-2024, जीआरएम स्कूल, अंतर विद्यालयीय शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता “चेकमेट“ का समापन, डीपीएस स्कूल बरेली,

मंच संचालन सानिया खान के निर्देशन में सिया आनंद और अस्फिया खान ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के क्रीड़ा विभाग के मनीष सिंह बोरा, संजय सिंह, इफ्तेखार, सुरेश शर्मा, प्रशांत कुमार, दीपशिखा, ज्योति राजपूत का अप्रतिम योगदान रहा। इस अवसर सभी प्रतिभागी एवम उनके कोच भी उपस्थित रहे।

#बरेली, @BareillyLive, इण्डिपेंडेंट स्कूल्स एसोसिएशन बरेली, क्रीड़ा एवम सांस्कृतिक सप्ताह-2024, जीआरएम स्कूल, अंतर विद्यालयीय शतरंज चैलेंज प्रतियोगिता “चेकमेट“ का समापन, डीपीएस स्कूल बरेली,

By vandna

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *