Bareillylive : चेतराम हरियाणा इंटर कॉलेज डिबाई में बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के पश्चात अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर नारी वंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट मयूर पंकज ने कहा कि राष्ट्र के विकास में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान है। विश्व महिला दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रधानाचार्य एवं केंद्र व्यवस्थापक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने सहायक केंद्र व्यवस्थापक पारुल एवं शिक्षिकाएं ममता देवी, भावना वर्मा, रमा, नेहा राय और सेक्टर मजिस्ट्रेट मयूर पंकज को बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं नकल विहीन शांतिपूर्ण और शुचितापूर्वक संपन्न हुई। इस अवसर पर शासन के निर्देशों के अनुपालन में प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में महिलाओं में लैंगिक समानता, उत्पीड़न निवारण और प्रतितोष हेतु आंतरिक परिवाद समिति का गठन किया गया जिसमें शिक्षक संतोष कुमार पांडेय, भावना शर्मा और डॉ मंजू मिश्रा सदस्य हैं। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक कृपाल सिंह, पवन कुमार यादव, संतोष कुमार पांडेय, अतर सिंह, योगेश कुमार अग्रवाल, राजकुमार, डॉ रवि प्रकाश दुबे, ललित कुमार, सुभाष चंद्र पाठक, पवन कुमार राघव, देवेंद्र कुमार गौतम और कर्मचारी राजकुमार, चंद्रभान, जवाहरलाल, पप्पू, सरला आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने इस अवसर पर सभी को मतदाता शपथ के साथ महिलाओं हेतु सम्मान संकल्प कराया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…