बरेली, 29 जनवरी। संजय कम्युनिटी हाॅल में चल रहे अंतरराष्ट्रीय थिएटर महोत्सव का शुक्रवार को पांचवां दिन था। आज का दिन बेहद यादगार रहा। शास्त्रीय, अर्द्धशास्त्रीय, भरतनाट्यम, बिहू नृत्य, ओडीसी नृत्य, असामिया नृत्य, चारू कला नृत्यों से कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया। यह आयोजन आॅल इण्डिया कल्चरल एसोसिएशन, जिला समारोह समिति के तत्वाधान में किया रहा है। यह इस महोत्सव का 11वां वर्ष है।
आज आसाम, उड़ीसा, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जबलपुर, मध्यप्रदेश, झारखंण्ड, उत्तराखण्ड, पश्चिम बंगाल, अलीगढ़, छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र, मेघालय, पंजाब, के कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया। इन कलाकारों ने भारतीय सस्कृति पर आधारित झाकियां जैसे राधा कृष्णा, रामायण, आदि पर अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों से समा बांधे रखा। मुख्य रूप सें कार्यक्रमों आसाम व उड़ीसा के कलाकारों ने ओवर आॅल बाजी मारी।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर ख्याति प्राप्त दलों में सामूहिक, एकल नृत्य में जबलपुर नाटय् संस्था पश्चिम बंगाल सें अंकिता दत्ता, शोभित पाल, राष्ट्रीय नाटय् परिषद लखनऊ से श्रुति पाण्डेय, अदिति विश्वकर्मा, त्रिलोचन डाॅन्स एकेडमी मध्य प्रदेश सें मोहित वेज, मोमिता वेज ने शास्त्रीय विधा पर आधारित नृत्यों से रूबरू कराया।
साथ ही इरावती पाण्डेय, अनन्या, प्रकृति इलिहाबाद, साक्षी, खुशी द्धिवेदी, आदिता भार्गव, रसकला संगीत महाविद्यालय कटनी मध्यप्रदेश सें देवंाशी विश्वास, अदिती पारे भारद्धाज, रासरी सिंह, निधि खरे, प्रान्जलि परोहा, श्रुति सास्ंकृतिक गुष्टी, डिबरूगढ़ विजय लक्ष्मी बरूआ, रोतिका दास, जारावित्रा चुटिया, मीनू, डांस म्यूजिक बैंक फरूर्खाबाद से शमिता गुप्ता, विशाल शर्मा, नवनीत, पुष्पा भार्गव के साथ आदि ने कला व सास्ंकृतिक का अद्भुत नजारा प्रस्तुत किया।
राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त दलों द्वारा शास्त्रीय, अर्द्धशास्त्रीय, भरतनाट्यम, बिहू नृत्य, असामिया नृत्य, चारू कला नृत्य आदि के माध्यम से एकल व सामूहिक प्रस्तुतियों से दर्शकगण गदगद हो उठे। इस सत्र का मुख्य आर्कषण भोपाल सें बरेली आए प्रख्यात दूरदर्शन व आकाशवाणी के ए ग्रेड कलाकार के0 दामोदर राव एवं शिष्या वानी राव ने शास्त्रीय संगीत की हर विधा से रूबरू कराते हुए अविस्मरणीय प्रस्तुति दी। एक घंण्टे चली इस शानदार प्रस्तुति में शास्त्रीय संगीत के जानकारों व रूचि रखने वाले दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन विशेष रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में संस्था संरक्षक व आईटीएफ चेयरमैन नरेन्द्र पाल गंगवार, सी.एल.शर्मा, अनिल अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष जे सी पालीवाल, कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश सक्सेना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी0एस0 सक्सेना, राजीव शर्मा टीटू, शैलेन्द्र सिंह, प्रभु दयाल शर्मा, गोविन्द सैनी, महामंत्री मोहम्मद नवी, सुनील धवन, निदेशक डा0 सैय्यद सिराज, संजय मठ, संजीव सक्सेना, पवन कालरा, अखिलेश शर्मा, राजेश चैहान, मीना सांेंधी, देवेन्द्र रावत, डी सी पालीवाल, राजेन्द्र गंगवार, नूरेन खान, मैराज सकलैनी आदि का योगदान रहा। संचालन महामंत्री सुनील धवन व संजय मठ का रहा। अन्त में आभार महामंत्री मो0 नवी व वरिष्ठ उपाध्यक्ष वी.एस. सक्सेना ने व्यक्त किया।