BareillyLive : भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के रेफरल पॉली क्लीनिक एवं शल्य चिकित्सा विभाग द्वारा 10 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम ”साफ्ट टिशू सर्जरी इन एनीमल्स“ प्रारम्भ हुआ। इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मालद्वीप गणराज्य, नेपाल तथा देश के विभिन्न राज्यों कर्नाटक, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, बंगाल, आन्ध्र प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, तलिमनाडु तथा उत्तर प्रदेश के कुल 24 पशुचिकित्साधिकारी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर बोलते हुये संस्थान के संयुक्त निदेशक, कैडराड डा. के.पी. सिंह ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से हमारा ज्ञान अपग्रेड होता है तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से हम पशुचिकित्सा की नवीनतम प्रणालियों से अवगत होते हैं। उन्होंने कहा कि आज ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने शल्य चिकित्सा विभाग तथा अन्य सम्बन्धित विभागों की सराहना करते हुये कहा कि यह विभाग लगातार पशुचिकित्सा अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता रहा है, जिसके लाभ प्रक्षेत्र में कार्य करने वाले पशुचिकित्साधिकारियों को हो रहे हैं। इस अवसर पर रेफरल पशु पॉलीक्लीनिक के प्रभारी डा. अमरपाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पशुओं के पाचन सम्बन्धी जाँच के लिए इण्डोस्कोपी तकनीक पर विशेष ज्ञान दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त शल्य चिकित्सा विभाग के डा. अभीजीत पावड़े ने पशुओं के मूत्र एवं जनन संस्था के विभिन्न रोगों के नवीनतम उपचार के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन शल्य चिकित्सा विभाग के डा. अभिषेक द्वारा किया गया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन डा. रोहित कुमार द्वारा दिया गया। इस अवसर पर डा. संजीव मेहरोत्रा सहित विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र उपस्थित रहे।