बरेली। अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन यूपी की दो दिवसीय प्रान्तीय कार्यसमिति की बैठक यहां आइवीआरआइ सभागार में शनिवार को शुरू हो गया। सम्मेलन के पहले दिन तमाम मुद्दों पर विमर्श हुआ। इनमें वैश्य समाज की एकजुटता, व्यापारियों की समस्याओं व समाजिक समरसता के साथ ही पिछड़ा वैश्य आरक्षण के लंबित होने का मुद्दा भी जोरदार ढंग से उठाया गया। इस आरक्षण के मुद्दे को यथाशीघ्र निस्तारित करने की मांग सरकार से की गयी। इसके अलावा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वैश्य युवाओं के कौशल विकास और उच्चस्तरीय गैर राजनैतिक संगठन के गठन का प्रस्ताव रखा गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार, प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, खाद्य एवं रसद मंत्री अतुल गर्ग ने किया। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष व लखनऊ विधायक नीरज बोरा, राष्ट्रीय महामंत्री बाबूराम गुप्ता भी मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि श्याम जाजू ने महासम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा मोदी सरकार की नीतियों मुक्तकंठ से सराहना की। कहा व्यापारियों द्वारा दिए गए टैक्स से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है। उन्होंने वैश्य समाज की एकता पर जोर दिया। बाबूराम गुप्ता ने समाज की ज्वलंत समस्याओं पर प्रकाश डाला। वैश्य समाज द्वारा गरीब कन्याओं का विवाह व सिविल सर्विस में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम में 75 जिलों से आये वैश्य नेताओ को सम्मानित किया गया।
नेपाल के पूर्व मंत्री भी पहुंचे
इस बैठक में वैश्य समाज की अनेक उपजातियां भी सम्मेलन में शामिल हुई। महासम्मेलन में भाग लेने नेपाल सरकार के पूर्व मंत्री दीपेंद्र शाह भी परिवार सहित पहुंचे। उन्होंने भारत की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत नेपाल के मुकाबले बहुत समृद्ध देश है। यह राजनीतिक, आर्थिक, व्यापार, कृषि आदि क्षेत्रों में खासी प्रगति कर रहा है।
युवा प्रदेश अध्यक्ष रविकांत गर्ग, महिला प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अर्चना गुप्ता, जिलाध्यक्ष गोपेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, महामंत्री नवीन अग्रवाल, मीडिया प्रभारी सुरेश चंद्र गुप्ता, विष्णु अग्रवाल, सचिन गुप्ता, महिला समिति अध्यक्ष आशिमा गुप्ता, अर्चना गुप्ता आगरा से आई डॉ. मंजु गुप्ता, खुर्जा से आए व्यापारी नेता विनोद पहलवान, सत्य प्रकाश गुलहरे, आनंद प्रकाश गुप्ता, प्रकाश वर्मा, अशोक गर्ग, नीरज गुप्ता, संजीव अग्रवाल आदि समेत बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे। संचालन मंडल प्रभारी जितेन्द्र रस्तोगी ने किया।