बरेली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में ट्रोउन्से एजुकेशन एवं काव्य कुल संस्थान द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन में नैनीताल निवासी कवयित्री गौरी मिश्रा. समाजसेविका सुधा देवी, सीओ तृतीया श्वेता यादव एवं आईवीआरआई में प्रधान वैज्ञानिक डॉ गीता चौहान को शाल उढ़ा कर, माल्यापर्ण कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीएसी के कमांडेन्ट विकास कुमार वैद्य थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इन्वेर्टिस यूनिवर्सिटी के डीन डॉ आरके शुक्ला डीन ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास नीता अहरिवार उपस्थित थीं।
गौरी मिश्रा के काव्यपाठ के बाद ऋषि कुमार शर्मा ने बेटियों के महत्व एवं आनंद गौतम ने भ्रूण हत्या पर कविता पढ़ी। डॉ निशा शर्मा ने राब्ता पर एवं उपेन्द्र सक्सेना ने बेटियों पर होने वाले अत्याचारों पर कविता सुनाई। राजेश शर्मा, रितेश साहनी, वंदना शरद, उमेश ने भी काव्यपाठ किया। फ़हीम दानिश ने ग़ज़ल प्रस्तुत की। एडवोकेट संध्या शर्मा ने महिलाओं के महत्व पर सारगर्भित विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम में सुरेंद्र बीनू सिन्हा, एसके आर्या, श्रीकांत शर्मा, पल्लवी शर्मा, कृष्ण कुमार, डॉ अंचल अहेरी, राजीव श्रीवास्तव, राजीव सक्सेना, देवी सिंह रघुवंशी, कमल श्रीवास्तव, सचिन श्याम भारतीय, आरती गुप्ता, डॉ निशा शर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन किया डॉ मुकेश मीत ने। अंत मे ट्रोउन्से एडुकेशन के अनुज गुप्ता आभार ज्ञापित किया।