BareillyLive : 18 वां विशाल चित्रांश समागम, कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 26 नवंबर को होगा। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक आज बिमल सक्सेना जी के निवास पर हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 18 वां विशाल चित्रांश समागम, कायस्थ वैवाहिक परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आगामी 26 नवंबर को मनोहर भूषण इण्टर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित किया जायेगा, साथ ही सभी पदाधिकारियों से सक्रिय सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की गई। चित्रांश महासभा के सभी पदाधिकारी घर घर जाकर विवाह योग्य सजातीय युवक/ युवतियों के बॉयोडाटा एकत्रित करेंगे। महासभा ने सभी चित्रांश बंधुओ से अपील की है कि वे अपने विवाह योग्य युवक / युवतियों के बॉयोडाटा शीघ्र से शीघ्र जमा करें ताकि परिचय पुस्तिका में उनका नाम प्रकाशित किया जा सके। पिछले वर्ष हुए वैवाहिक परिचय सम्मेलन से 192 लोग परिणय सूत्र में बंधे थे। इस अवसर पर राकेश कुमार सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, संदीप सक्सेना, बिमल सक्सेना, दीपक सक्सेना, कमलेश सक्सेना, कमल भारती, सत्य प्रकाश, सुधीर कुमार, अशोक सक्सेना, रूपम जोहरी, नीलम रानी, प्रतिमा विसरिया, अशोक कुमार, आकाश सक्सेना आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।

error: Content is protected !!