बरेली, 06 मार्च। ग्रीन और स्मार्ट बरेली के संकल्प के साथ रविवार सुबह अपना शहर दौड़ पड़ा। ग्रीन टीशर्ट में युवा हों या बच्चे या फिर बुजुर्ग सभी में युवाओं सा जोश और बाल सुलभ उत्साह दीख रहा था। शहर को ग्रीन और स्मार्ट रखने के इस संकल्प के लिए दिव्यांगों ने भी योगदान किया और अपनी व्हीलचेयर के सहारे वे भी खूब दौड़े। दौड़ने का यह मौका था हाफ मैराथन, जिसका आयोजन किया था इंवर्टिस यूनिवर्सिटी ने।
पुलिस महानिरीक्षक बरेली जोन विजय सिंह मीणा ने इंवर्टिस विश्वविद्यालय के चांसलर उमेश गौतम की उपस्थिति में झण्डी दिखाकर इस हाफ मैराथन को रवाना किया। झण्डी दिखाते ही भीड़ दौड़ पड़ी।
कैण्ट स्थित इंवर्टिस के सिटी कार्यालय से शुरू होकर चैकी चैराहा, पटेल चैक, कोतवाली, कुतुबखाना, कुहाड़ापीर से होकर डेलापीर, फीनिक्स माॅल होते हुए सेटेलाइट बस स्टैण्ड से वापस इंवर्टिस कार्यालय पर सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर इंवर्टिस के चांसलर उमेश गौतम, आईजी विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी गौरव दयाल, पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रबंधक चंद्रमोहन जिन्दल, आईएमए अध्यक्ष डा. रवीश अग्रवाल आदि समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।