Iqra Bi of Sirauli, Bareilly left Islam, disguised herself as Preeti and married Akash

बरेली @BareillyLive. बरेली के सिरौली कस्बे की निवासी इकरा बी हिन्दू धर्म अपनाकर प्रीति बन गयी। प्रीति बनकर इकरा ने रामपुर के टांडा निवासी आकाश के साथ की सनातन रीति रिवाज से विवाह किया। आकाश ने प्रीति की मांग में सिंदूर भरकर उसे मंगलसूत्र पहनाया और 7 फेरे लेकर सात जन्म तक साथ निभाने का बचन दिया।

बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व बॉलीबॉल मैच खेलने के दौरान इकरा को आकाश से प्रेम हो गया था। 2021 में दोनों लोग घर से भाग गये थे। इकरा बी के पिता ने सिरौली थाने में आकाश के खिलाफ पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया था। नाबालिग होने की वजह से इकरा को 2 साल तक आर्यसमाज अनाथालय में रहना पड़ा था। इसी बीच आकाश को भी 4 महीने जेल में रहना पड़ा था।

अब बालिग होने के बाद इकरा ने हिंदू धर्म अपनाकर आकाश के साथ विवाह कर लिया। इकरा ने बताया कि बहु विवाह, हलाला और 3 तलाक जैसी कुरीतियों की वजह से है उसने इस्लाम को छोड़ दिया। पंडित केके शंखधार ने गौमूत्र, गंगा जल और हवन करके किया इकरा को सनातन धर्म में शामिल किया और फिर प्रीति और आकाश का विवाह सम्पन्न कराया।

error: Content is protected !!