धर्मपाल सिंह ने कहा कि योगी सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों को बदलाव का अहसास कराना है। राज्य की जनता ने इस बार भाजपा को ’’छप्पर फाड़ नहीं, लिंटल फाड़’’ बहुमत दिया है। अब सबसे बड़ी चुनौती तो जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरने की है। भाजपा को भी अहसास है कि जनता ने सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं, बल्कि काम करने के लिए राज्य की सत्ता भारी बहुमत से सौंपी है। इसलिए योगी सरकार पहले दिन से ही जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए जुट गई है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी खुद सड़क पर उतर कर व्यवस्था की खामी को समझने और उसे दूर करने में जुट गए हैं। कहा कि कार्यप्रणाली में बदलाव होने से सरकार के कामकाज में तेेजी आएगी। अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पत्रावली कहीं 15 दिन से ज्यादा नहीं रूकनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार का कामकाज पारदर्शिता से होगा। खनन, राशन और दूसरे माफियाओं को सचिवालय और दफ्तरों के पास फटकने भी नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सिंचाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए नहरों की सफाई प्राथमिकता से कराने के निर्देश जारी किए हैं। पिछली सरकार की तरह यह काम कागजों पर नहीं होगा। हर नदी और नहर का सिंचाई व्यवस्था में पूरा इस्तेमाल किया जाएगा। जिन क्षेत्रों में नहरे नहीं हैं बहां ट्यूबवेल को दुरूस्त कर सिंचाई व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। बिजली की किल्लत वाले क्षेत्रों में सौर ऊर्जा से ट्यूब वेल चलाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि स्थानीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने इस बार गेहूं के क्रय केंद्र समय से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को यह हिदायत भी दी गई है कि किसानों का शोषण किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बार भाजपा के कार्यकर्ता भी क्रय केंद्रों की निगरानी करेंगे। पिछली सरकार के दौरान रामगंगा नदी के पास जिला प्रशासन ने ट्रेंचिंग ग्राउंड के लिए जमीन का चयन किया था। इससे नदी में प्रदूषण फैलने की संभावन को देखते हुए दूसरा स्थान ढूंढने के निर्देश दिए हैं।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…