Categories: Bareilly NewsNews

आशा बहुओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सरकारी योजनाओं के प्रचार की जिम्मेदारी!

शरद सक्सेना, आंवला (बरेली)। भाजपा संगठन पूरी तरह लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। आंवला में महिला मोर्चा ने कमल शक्ति अभियान का शुभारम्भ कर आशा बहुओं और आंगनबाड़ी कार्यत्रियों को सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गयी।

आंवला संवाददाता के अनुसार यहां सरगम रिसॉर्ट में महिला मोर्चा ने कमल शक्ति अभियान कार्यक्रम आयोजत किया। यहां महिलाओं को सम्बोधित करते हुए सिंचाईमंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण सम्बंधी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंनें मुद्रा योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला, सौभाग्यवती योजना, जनधन योजना, आयुष्मान योजना सहित विभिन्न योजनाओं को घर-घर पहुंचाने को कहा। साथ ही इन योजनाओं से लाभान्वित पात्रों से सम्पर्क करने की बात भी कही। आह्वान किया कि छूटे पात्रों को शीघ्र ही इसका लाभ दिलाया जाय।

इस दौरान राज्य महिला आयोग की निर्मला दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष डा. निवेदिता श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष सुभाषिनी जायसवाल, उषा सतीजा आदि ने भी महिलाओं को सम्बोधित किया। यहां पर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना व उनकी पत्नी सीमा सक्सेना, रामनिवास मौर्य, वीर सिंह, सूरजभान गुप्ता आदि ने सहयेग किया।

यूनीफार्म में पहुंची आंगनबाडी कार्यकत्री व ‘आशा’

भाजपा के इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा कार्यकर्ता कम दिखायी दीं। हालांकि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपनी पूरी यूनिफार्म में पहुंची थीं। यहां पर सरगम रिसार्ट का हाल अांगनबाडी कार्यकत्रियों और आशा बहुओं से खचाखच भरा था। यहां इन्हें मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को बिन्दुवार महिला मोर्चा पदाधिकारियों समझाया।

डीपीओ भी पहुंचे कार्यक्रम स्थल पर!

महिला मोर्चा के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशाओं की यूनीफार्म में मौजूदगी पर डीपीओ भी वहां पहुंचे। हालांकि तब तक कार्यक्रम समाप्त हो चुका था और आंगनबाड़ी कार्यकत्री व आशा बहुएं रवाना हो रही थीं।

मुझे नहीं कार्यक्रम की जानकारी : डीपीओ

हालांकि डीपीओ ने वहां पहुंचने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। मैंने 2-3 आंगनबाडी सेंटरों का निरीक्षण किया था। वहां पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद थीं। विभाग को ऐसा कोई आदेश नहीं था। पर्सनल तौर पर यदि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां किसी कार्यक्रम में शामिल हुइंर् हों तो जानकारी नहीं है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago