-ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
नैनीताल @BareillyLive. उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी से मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं मैदानी इलाकों में तेज धूप के चलते भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार 19 अप्रैल से मैदानी इलाकों में भी बरसात की संभावना है। साथ ही तापमान भी गिरेगा और गर्मी से राहत भी मिलेगी। इस बीच मौसम विभाग ने 18 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक बारिश प्रभावित इलाकों में यलो और ओरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 18 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जिले में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। गढ़वाल और कुमाऊं के शेष जिलों में भी कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश की संभावना है। 19 से लेकर 21 अप्रैल तक सभी जिलों एवं राज्य से लगे उत्तर प्रदेश के मैदानी हिस्सों में बारिश की संभावना है। 19 अप्रैल को राज्य भर में ओरेंज अलर्ट है। 20 अप्रैल को यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना, 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।