बरेली@BareillyLive. आयकर सम्बंधी समस्याओं के समाधान के लिए विभाग द्वारा लायी गयी योजना ‘विवाद से विश्वास’ आयकर दाताओं के लिए अच्छा अवसर है जिसका लाभ आगामी 31 दिसम्बर से पूर्व उठाना चाहिए। यह बात चार्टर्ड एकाउंटेंट रमन बजाज ने आयकर भवन में आयोजित इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में कही।
सीए रमन बजाज ने कहा कि मनी लांड्रिंग, सर्च और फारेन फंडिंग जैसे गंभीर मामलों के अलावा अन्य सभी प्रकार के विवादों के निस्तारण इस योजना के अंतर्गत कराये जा सकते हैं। उन्होंने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि भूमि के विक्रय में आने वाली समस्याओं के बारे में भी बारीकी से चर्चा की तथा उसके समाधान भी बताये। सीए एस.एन.मेहरोत्रा ने आयकर दाताओं की भूमि अधिग्रहण संबन्धी समस्याओं पर भी चर्चा की।
इससे पूर्व इन्कम टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल रस्तोगी एवं सचिव मुकेश कुमार मिश्रा ने स्पीकर सीए रमन बजाज का अभिनन्दन किया। बैठक के आयोजन में आईटीबीए के कोषाध्यक्ष रोहन गर्ग तथा संयुक्त सचिव विवेक शर्मा का विशेष योगदान रहा।