बरेली लाइव। आने वाले समय में ड्रोन पायलटों की काफ़ी मांग होगी, इसलिए ड्रोन चलाने वाले पायलट अत्यंत प्रशिक्षित होने चाहिए। इस कोर्स को और सुगम व तकनीकीपरक बनाने हेतु प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश के निदेशक हरिकेश चौरसिया ने राजकीय आईटीआई सीबी गंज का निरीक्षण किया।
निरीक्षण उपरांत मण्डल के समस्त राजकीय आईटीआई, क्षेत्रीय सेवायोजन एवं निजी आईटीआई के अधिकारी, प्रबंधको के साथ मंडलीय कार्य समीक्षा की गई। समीक्षा में हरिकेश चौरसिया नेआईटीआई चलो अभियान को फोकस कर अधिक से अधिक प्रवेश कराने को निर्देशित किया। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारियों व सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी को रोजगार मेला पर अत्यंत फोकस करने को कहा।
इस दौरान मंडलीय अधिकारी एवं निजी संस्थानों के प्रबंधकों ने अपनी समस्याएं रखीं जिनका निस्तारण तुरंत कर दिया गया। निदेशक हरिकेश चौरसिया ने आईटीआई में न्यू एज कोर्स( शॉर्ट टर्म ) में संचालित ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण देखकर प्रसन्नता प्रकट की। उसको और भी अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु प्रधानाचार्य राम प्रकाश को निर्देश दिए।
इसके अलावा क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी को प्रत्येक माह की 21 तारीख को रोजगार मेला विभिन्न जनपदों में एवं अन्य संस्थानों में आयोजित कराने के निर्देश दिये।
इस दौरान नोडल प्रधानाचार्य राम प्रकाश, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी त्रिभुवन सिंह, संयुक निदेशक, राजकीय आईटीआई बदायू से राजीव कुमार, राजकीय आईटीआई शाहजहांपुर से नागेंद्र सिंह, प्राइवेट आईटीआई से दीपक सक्सेना, गौतम गुप्ता, राजकीय आईटीआई फरीदपुर से राजवीर सिंह एवं व्यवस्थापक अभय कुमार चौबे, यशपाल शर्मा, अनूप दुबे आदि उपस्थित रहे।
Bareillylive : मानव सेवा क्लब द्वारा दीपावली के अवसर पर क्लब के कहरवान स्थित कार्यालय…
Bareillylive : प्रेम सुरेश फाउंडेशन सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा सुरेश शर्मा जयंती समारोह का…
Bareillylive : बी.सी.सी.आई. के घरेलू क्रिकेट के अंतर्गत कूच बेहार ट्राफी अंडर-19 मैच बरेली में…
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…