Bareilly News

इज्जतनगर मंडल 4 मार्च से शुरू करेगा कई ट्रेनों का संचलन, बरेली, पीलीभीत बदायूं, काशीपुर, टनकपुर के लोगों को होगी सुविधा

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे का इज्जतनगर मंडल गुरुवार, 4 मार्च, 2021 से  05335/05336 काशीपुर-कासगंज-काशीपुर, 05337/05338 कासगंज-बरेली सिटी-कासगंज, 05339/05340 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी, 05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत तथा 05351/05352 बरेली सिटी-काशीपुर-बरेली सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन प्रतिदिन करेगा। इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों को कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा।

05335 काशीपुर-कासगंज अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी काशीपुर से 05.40 बजे प्रस्थान कर सरकरा से 05.56 बजे, बाजपुर से 06.05 बजे, बेरिया दौलत से 06.15 बजे, गुलरभोज से 06.25 बजे, रूद्रपुर शिडकुल हाल्ट से 06.41 बजे, लालकुआं जं. 07.20 बजे, पंतनगर से 07.32 बजे, किच्छा से 07.50 बजे, बहेड़ी से 08.08 बजे, रीछा रोड से 08.19 बजे, देवरनियां से 08.29 बजे, अटामंडा से 08.38 बजे, भोजीपुरा जं. से 08.49 बजे, दोहना से 08.54 बजे, इज्जतनगर से 09.07 बजे, बरेली सिटी से 09.25 बजे, बरेली जं. से 09.50 बजे, रामगंगा से 09.58 बजे, बमियाना से 10.10 बजे, मकरन्दपुर से 10.19 बजे, करतौली से 10.28 बजे, घटपुरी से 10.36 बजे, मल्लननगर से 10.43 बजे, बदायूँ से 10.53 बजे, शेखूपुर से 11.04 बजे, उझानी से 11.13 बजे, बितरोई से 11.26 बजे, कछला 11.33 बजे, कछला ब्रिज 11.38 बजे, मानपुर नगरिया से 11.48 बजे, सोरोशूकर क्षेत्र से 12.04 बजे, गंगागढ़ हाल्ट से 12.11 बजे तथा कासगंज सिटी से 12.24 बजे छूटकर कासगंज 12.40 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05336 कासगंज-काशीपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी कासगंज से 13.40 बजे प्रस्थान कर कासगंज सिटी से 13.53 बजे, गंगागढ़ हाल्ट से 14.01 बजे, सोरोशूकर क्षेत्र से 14.07 बजे, मानपुर नगरिया से 14.17 बजे, कछला ब्रिज से 14.28 बजे, कछला से 14.33 बजे, बितरोई से 14.39 बजे, उझानी से 14.54 बजे, शेखूपुर से 15.03 बजे, बदायूँ से 15.20 बजे, मल्लनगर से 15.34 बजे, घटपुरी से 15.40 बजे, करतौली से 15.49 बजे, मकरन्दपुर से 15.57 बजे, बमियाना से 16.10 बजे, रामगंगा से 16.22 बजे, बरेली जं. से 16.43 बजे, बरेली सिटी से 17.05 बजे, इज्जतनगर से 17.21 बजे, दोहना से 17.31 बजे, भोजीपुरा जं. 17.39 बजे, अटामडा से 17.47 बजे, देवरनियां से 17.55 बजे, रीछा रोड से 18.06 बजे, बहेड़ी से 18.14 बजे, किच्छा से 18.33 बजे, पंतनगर से 18.52 बजे, लालकुआं जं. 19.20 बजे, गुलरभोज से 20.02 बजे, बेरिया दौलत से   20.10 बजे, बाजपुर से 20.20 बजे तथा सरकरा से 20.29 बजे छूटकर काशीपुर से 21.00 बजे पहॅुचेगी। इस अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोच सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे।

05337 कासगंज-बरेली सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी कासगंज से 10.20 बजे प्रस्थान कर कासगंज सिटी से 10.33 बजे, गंगागढ़ हाल्ट से 10.41 बजे, सोरोशूकर क्षेत्र से 10.47 बजे, मानपुर नगरिया से 10.57 बजे, कछला ब्रिज से 11.08 बजे, कछला से 11.13 बजे, बितरोई से 11.21 बजे, उझानी से 11.42 बजे, शेखूपुर से 11.52 बजे, बदायूूँ से 11.59 बजे, मल्लननगर से 12.12 बजे, घटपुरी से 12.18 बजे, करतौली से 12.27 बजे, मकरन्दपुर से 12.40 बजे, बमियाना से 12.56 बजे, रामगंगा से 13.10 बजे तथा बरेली जं. से 13.33 बजे छूटकर बरेली सिटी 13.50 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05338 बरेली सिटी-कासगंज अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी बरेली सिटी से 17.10 बजे प्रस्थान कर बरेली जं. 17.25 बजे, रामगंगा से 17.35 बजे, बमियाना से 17.47 बजे, मकरन्दपुर से 17.56 बजे, करतौली से 18.05 बजे, घटपुरी से 18.13 बजे, मल्लननगर से 18.20 बजे, बदायूँ से 18.30 बजे, शेखूपुर से 18.40 बजे, उझानी से 18.49 बजे, बितरोई से 19.02 बजे, कछला से    19.09 बजे, कछला ब्रिज से 19.14 बजे, मानपुर नगरिया से 19.24 बजे, सोरोशूकर क्षेत्र से 19.34 बजे, गंगागढ़ हाल्ट से 19.41 बजे तथा कासगंज सिटी से 19.50 बजे छूटकर कासगंज 20.15 बजे पहुॅचेगी। इस अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोच सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे।

05339 बरेली सिटी-पीलीभीत अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी बरेली सिटी से 14.45 बजे प्रस्थान कर इज्जतनगर से 15.02 बजे, दोहना से 15.12 बजे, भोजीपुरा जं. से 15.20 बजे, दिबनापुर से 15.33 बजे, सेथल से 15.45 बजे, बिजौरिया से 15.़54 बजे, शाही से 16.07 बजे तथा ललौरीखेड़ा से 16.16 बजे छूटकर पीलीभीत 16.35 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05340 पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी पीलीभीत से 15.05 बजे प्रस्थान कर ललौरीखेड़ा से 15.14 बजे, शाही से 15.22 बजे, बिजौरिया से 15.31 बजे, सेथल से 15.40 बजे, दिबनापुर से 15.47 बजे, भोजीपुरा जं. से 16.10 बजे, दोहना से 16.15 बजे तथा इज्जतनगर से 16.30 बजे छूटकर बरेली सिटी 16.55 बजे पहुंचेगी। इस अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोच सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे।

05341 पीलीभीत-टनकपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी पीलीभीत से 07.15 बजे प्रस्थान कर न्योरिया हुसेनपुर से 07.35 बजे, मझोला पकड़िया से 07.46 बजे, खटीमा से 08.03 बजे, चकरपुर से 08.16 बजे तथा बनबसा से 08.32 बजे छूटकर टनकपुर 09.00 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05342 टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी टनकपुर से 12.50 बजे प्रस्थान बनबसा से 13.02 बजे, चकरपुर से 13.13 बजे, खटीमा से 13.22 बजे, मझोला पकड़िया से 13.40 बजे तथा न्योरिया हुसेनपुर से 13.51 बजे छूटकर पीलीभीत 14.40 बजे पहुॅचेगी। इस अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी में साधारण श्रेणी के 08 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोच सहित कुल 10 कोच लगाए जाएंगे।

05351 बरेली सिटी-काशीपुर अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी बरेली सिटी से 05.55 बजे प्रस्थान कर इज्जतनगर से 06.12 बजे, दोहना से 06.22 बजे, भोजीपुरा जं. 06.30 बजे, अटामंडा से 06.38 बजे, देवरनियां से 06.46 बजे, रीछा रोड से 06.57 बजे, बहेड़ी से 07.05 बजे, किच्छा से 07.23 बजे, पंतनगर से 07.36 बजे, लालकुआं जं. 08.05 बजे, रूद्रपुर शिड्कुल हाल्ट से 08.19 बजे, गुलरभोज से 08.38 बजे, बेरिया दौलत से   08.46 बजे, बाजपुर से 09.04 बजे तथा सरकरा से 09.14 बजे छूटकर काशीपुर 09.40 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 05352 काशीपुर-बरेली सिटी अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी काशीपुर से 12.15 बजे प्रस्थान कर सरकरा से 12.30 बजे, बाजपुर से 12.41 बजे, बेरिया दौलत से 12.50 बजे, गुलरभोज से 13.06 बजे, रूद्रपुर शिड्कुल हाल्ट से 13.24 बजे, लालकुआं जं. 14.00 बजे, पंतनगर से 14.12 बजे, किच्छा से 14.24 बजे, बहेड़ी से 14.43 बजे, रीछा रोड से 14.52 बजे, देवरनियां से 15.02 बजे, अटामंडा से 15.11 बजे, भोजीपुरा जं. 15.22 बजे, दोहना से 15.27 बजे तथा इज्जतनगर से 15.45 बजे छूटकर बरेली सिटी 16.05 बजे पहुंचेगी। इस अनारक्षित एक्सप्रेस गाड़ी की संरचना में डेमू के 10 कोच तथा 02 डीपीसी लगाए जाएंगे।

gajendra tripathi

Recent Posts

अक्षय फल देनेवाली अक्षय नवमी

कार्तिक शुक्ल नवमी (10 नवम्बर 2024) रविवार को ‘अक्षय नवमी’ तथा ‘आँवला नवमी’ कहते हैं…

6 mins ago

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गौ सेवा – गौ माता की महत्ता पर किया जागरूकता कार्यक्रम

Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…

21 hours ago

गोपाष्टमी के पावन पर्व पर श्री हरि मंदिर प्रांगण में गौ माता का पूजन, गौशाला में सेवा

Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…

21 hours ago

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा से पूर्ण किया सदस्यता अभियान : जिला चुनाव अधिकारी

Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…

22 hours ago

केसीएमटी में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए हुआ विशेष कार्यक्रम

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…

22 hours ago

श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में चल रही कूच बेहार ट्राफी में म.प्र. ने दर्ज की जीत

Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम…

23 hours ago