बरेली लाइव। जे. पी. एम महाविद्यालय में तीज महोत्सव के अंतर्गत डीएलएड विभाग की छात्राओं के बीच “मेहंदी प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के एमडी वैभव पटेल एवम निर्दे=शक डॉ. मनोज कांडपाल द्वारा की गयी।
प्रतियोगिता में महाविद्यालय की 50 प्रतिभागीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें प्रथम स्थान पर – निशा, द्वितीय स्थान पर – सुरभि एवं तृतीय स्थान पर – अंजलि और निशात रहे। सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरुस्कार और प्रशस्ति पत्र दिए गए।
कार्यक्रम में विद्यार्थीयों को संबोधित करते हुए संस्थान के निर्देशक डॉ मनोज कांडपाल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के अंदर रचनात्मक कार्य शैली को बढ़ावा देती हैं। साथ ही हरियाली तीज का ये त्योहार वृक्ष, नदियों और जल के संरक्षण व संवर्धन को बढ़ावा देता है। इससे विद्यार्थियों के अंदर पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का एहसास भी होता है। चूंकि इस मौसम में सर्वत्र हरियाली छा जाती है जिससे मन भी प्रफुल्लित और उल्लासित हो उठता है। भारत के त्योहारों की यही विशेषता है कि वे हमें प्रकृति से जोड़ते हैं। कार्यक्रम संयोजक की भूमिका में बृजमोहन कोटनाला रहे।
कार्यक्रम के दौरान चीफ प्रॉक्टर अंकुर टंडन, डॉ० अखिलेश, शकील, सुरेंद्र सिंह, भूमिजा, राखी एवं यशवाला आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे।