महावीर जयंती पर निकली शोभायात्राबरेली। जैन समाज ने रविवार को महावीर जयंती पर रामपुर बाग स्थित जैन मन्दिर से एक शोभायात्रा निकाली। यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुये मन्दिर प्रांगण पर लौटकर सम्पन्न हुई। श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्रा का बरेली कालेज गेट, श्यामगंज, शिवाजी मार्ग, पटेल चैक, किप्स स्वीट्स आदि स्थानों पर पुष्पवर्षा व शर्बत पिलाकर स्वागत किया गया।

शोभायात्रा का शुभारम्भ जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर किया। शोभायात्रा में भगवान महावीर के रथ पर माथा टेककर श्रद्धालुओं ने भगवान का आशीर्वाद लिया। शोभायात्रा में महिलाएं प्रभु का गुणगान करती हुई चल रही थीं। वहीं बैण्ड बाजे की धुन दर्शकों को आकर्षित कर रही थी।

error: Content is protected !!