बेटी की मौत के लिए दामाद को ही जिम्मेदार मानता रहा बाप, फिर…

बरेली, 27 जनवरी। खुशियां कहीं बाहर से नहीं खरीदी जा सकतीं। ये हमारे चारों ओर बिखरी होती हैं बस जरूरत होती है उन्हें पहचानने और अपनी ओर आकर्षित करने की। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की। यह एक कला है, जो सभी को सीखनी चाहिए। मानवीय भावनाओं के ज्वारभाटा के बीच खुश रहने का सलीका सिखा गया विण्डरमेयर में चल रहे थिएटर फेस्ट में बुधवार को हुआ नाटक ‘जाना था रोशनपुरा’।

नाटक की जानदार कहानी और फिर शानदार मंझा हुआ अभिनय ने दर्शकों को कभी गंभीर कर गया तो कभी उनकी आंखें भिगो गया तो कभी गुदगुदाता रहा। जीवन के हर रंग और रस से सरावोर यह नाटक रिश्तों में प्रेम की जरूरत और परस्पर भावनाओं को समझने में देरी और भावनाएं समझने के बाद के परिवर्तन को कलाकारों ने अपने जीवन्त अभिनय से दर्शकों को भावविभोर कर दिया। नाटक बाप-बेटी-दामाद यानि तीन ही पात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है।

नाटक की शुरुआत एक ऐसे घर से होती है जहां एक रिटायर आइएएस अधिकारी ईश्वर प्रसाद अवस्थी अपने दामाद चंदन श्रीवास्तव के साथ रहते है। उनकी एक बेटी थी जिसका नाम था पंजा। ईश्वर प्रसाद पंजा को बेइंतहा प्यार करते थे। अपने पति के लिए भी वही सबकुछ थी। पंजा की मौत कैंसर से हो जाती है। इस घटना को एक साल बीत चुका है। अपनी पत्नी की अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए चंदन अपने ससुर ईश्वरी प्रसाद के साथ रहता है।

पिता ईश्वर के दिल में यही टीस थी कि चंदन ने उससे उसकी बेटी छीन ली, इसीलिए उन्होंने चंदन को अपने दिल के पास नहीं आने दिया। आज चंदन और ईश्वरी प्रसाद के साथ रहने का अंतिम दिन है। क्योंकि पंजा ने चंदन से एक साल तक पिता के साथ रहकर उनका ख्याल रखने को कहा था।

इस एक साल में ईश्वर प्रसाद और चंदन में कभी नहीं पटी, यहां तक घरों में दीवार तक खिंच गई लेकिन इस नोकझोंक के बीच दोनों के दिलों में अपार प्रेम भी पैदा हो गया, लेकिन ईश्वर के मर्म में चुभने वाले शब्द चंदन को उस वक्त झकझोर देते हैं जब वह कहता है पंजा ने एक पिता का प्रेम नहीं समझा। बेटी के प्रेम में जीवन के सच को ईश्वर प्रसाद मानने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में एक खत ईश्वरी प्रसाद को अंदर तक हिला देता है। यह वह खत था जो पंजा ने आखिरी वक्त पर अपने पति चंदन से लिखवाया था।

इसके बाद ईश्वरी प्रसाद के अंदर का पिता फूट-फूट कर रोता है। उसके आंसू के रूप पंजा से प्यार बहने लगता है। इस दृश्य ने दर्शकों के अंदर के पिता और भावुक इंसान को भी झकझोर दिया। हाॅल में बैठे तमाम पिताओं की आंखें भीग गयीं और वे रूमाल से उन्हें पोंछते दिखे।

चंदन की भूमिका में रवि महाशब्दे और बेटी के किरदार में समता सागर ने पात्रों में डूबकर चरित्र को मंच पर जीवन्त किया तो पिता की भूूमिका में वीरेन्द्र सक्सेना ने लोगों को हिलाकर रख दिया। नाटक के अंत में ईश्वरी प्रसाद के दिल से टीस आंसुओं में बह चुकी है। उन्हें चंदन के रूप में बेटा और चंदन के ससुर के रूप पिता का प्यार मिल जाता है। दोनों मिलकर पंजा की यादों को संजोते हैं, बातचीत करते हैं लेकिन इसी बीच फिर नोंकझोंक करने लगते हैं। यह नोंकझोंक भी जीवन में प्यार के लिए कितनी जरूरी है यह भी समझ में आ जाता है।

bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

2 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

3 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

8 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

21 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

22 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

22 hours ago