बरेली। बिहार चुनाव में एक बार फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानि एनडीए (NDA) की जीत पर बरेली के जनता दल यूनाइटेड (JDU) के जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह पटेल ने खुशी जाहिर की है। मनोहर सिंह का कहना है कि यह बिहार में सुशासन की जीत है। ईमानदारी की जीत है। प्रधानमंत्री मोदी की जीत है। नीतिश कुमार की जीत है।
जनता दल की सीटें घटने पर बोले कि 15 सत्ता में रहने पर एक सत्ता विरोधी माहौल बनता ही है। आप अपने निर्णयों से सभी को संतुष्ट या खुश नहीं कर सकते। लेकिन एनडीए की जीत ने यह सिद्ध किया है कि लॉकडाउन हो या अन्य कोई विषय एनडीए की नीतियां सही और जनोपयोगी हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने एनडीए में एक बार फिर विश्वास जताकर बता दिया है कि विपक्ष की नकारात्मक राजनीति उन्हें पसंद नहीं है। बिहार में जनता के एनडीए सरकार की विकास की नीतियों को पसंद किया है और वोट देकर फिर से वंशवाद के मुकाबले विकास के रास्ते पर ही चलने का निर्णय सुनाया है।