विष्णु देव चांडक, बदायूं। दिल्ली जाने के लिए बरेली जंक्शन पर पहुंचे झांसी निवासी दम्पति को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना लिया गया। एक उचक्के ने दोनों को पहले तो चाय पिलायी फिर बस के जरिये दिल्ली पहुंचवा देने की कहकर वह ट्रेन से उझानी ले आया। वहं जंगल में ले जाकर महिला का मोबाइल फोन और नकदी ठग ली। दम्पति ने उझानी कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
पुलिस के मुताबिक, झांसी निवासी नीरज पति अखिलेश के साथ मंगलवार को दिल्ली जाने के लिए बरेली जंक्शन पर पहुंची थी। जंक्शन पर उसे एक युवक मिला। दम्पति उसे जानता नहीं था लेकिन बातचीत के दौरान युवक ने दोनों को बस से दिल्ली भेज देने की कहकर झांसे में ले लिया। फिर युवक ने दोनों का चाय पिलाई। चाय पीने के बाद नीरज और उसका पति अज्ञात युवक के साथ ट्रेन के जरिये उझानी स्टेशन पर आ गए।
आरोप है कि स्टेशन से युवक के साथ पैदल चलकर दोनों अचौरा गांव तक पहुंच गए। वहां युवक ने झांसे में लेकर नीरज के मोबाइल फोन और नकदी झटक ली और कहीं चला गया। बुधवार सुबह कोतवाली पहुंचे दम्पति ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने नीरज की तहरीर पर अज्ञात ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
उझानी नगर में चर्चा है कि महिला ने ठग पर गंभीर आरोप भी लगाए थे लेकिन कार्यवाहक प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं पाया गया। नीरज ने अखिलेश के साथ दूसरी शादी की है। उसका पहला पति सहसवान क्षेत्र का है। नीरज का मायका दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नेता झुकसा में है। उझानी कोतवाली पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।