Categories: Bareilly NewsNews

धूमधाम से मनी झूलेलाल जयंती, शोभायात्रा निकाली-किया डांडिया

बरेली, 8 अप्रैल। सिंधी समाज के लोगों ने शुक्रवार को भगवान झूलेलाल की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई। हवन-पूजन के बाद श्रीझूले लाल ट्रस्ट की ओर से भव्य शोभायात्र निकाली गई। समाज के लोगों ने शोभायात्रा में जमकर डांडिया किया। शहर में जगह-जगह शोभायात्र का स्वागत किया गया।

सिंधु नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में में सुबह नौ बजे हवन पूजन कराया गया। पंडित प्रेम प्रकाश शर्मा ने 21 विवाहित युगल की यजमानी में सम्पन्न कराया। इसके बाद 11 कन्याओं से अखंड ज्योति प्रज्जवलित कराई गई। सभी ने हवन में आहुतियां दी। समाज के लोगों ने अपने घरों पर श्री झूलेलाल लिखा केसरिया ध्वज लगाया। महिलाओं ने कलश यात्र निकाली। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया।

इसके उपरान्त झूलेलाल मंदिर से श्री झूलेलाल शोभायात्र प्रारम्भ हुई। शोभायात्रा में श्री झूलेलाल, भगवान गणोश, शिव, राधा-कृष्ण, सरस्वती और संत कंवर राम की झांकियां शामिल रहीं। शोभायात्रा में महिलाएं और बच्चे डांडिया कर रहे थे। शोभयात्रा का विशेष आकर्षण राजस्थान के अलवर से बुलायी गयी शहनाई टीम थी। शहनाई और बैंड के बीच नाचते-झूमने लोगों के साथ शोभायात्रा आगे बढ़ी। महिलाओं ने सिंधी समाज के भजन गाए।

ईसाइयों की पुलिया, शहामतगंज, शाहदाना, ईट पजाया चैराहा होते हुए जुलूस मूर्ति नर्सिग होम चैराहे से धर्मकांटा चैराहा पहुंचा। वहां से रामजानकी मंदिर, शील चैराहा, बांके बिहारी मंदिर से केके अस्पताल होते हुए पटेल नगर स्थित श्री झूलेलाल द्वार पर आरती के बाद सम्पन्न हुआ। इसके बाद श्री झूलेलाल जी की अखंड ज्योति नकटिया नदी में गणेश पूजन के बाद विसर्जित की गई। इस दौरान जय वातवानी, विजय मूलचंदानी, ज्योति संभवानी, पायल टिक्यानी, नीलम परचानी, प्रकाश, सुरेश आयलानी, मीना मलकानी, गोविंद राम, लेखराज मोटवानी, राजेंद्र लौंगवानी आदि शामिल रहे।

शोभायात्र का जगह-जगह हुआ स्वागत
शोभायात्र का शहर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। नव भारत जनकल्याण समिति की ओर से सिंधु नगर द्वार पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान भारत मूलचंदानी, दीपू श्रीमाली, आनंद जौहरी, अशोक पाल, राजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। उप्र. उद्योग व्यापार मंडल की ओर से प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने शहामतगंज में स्वागत किया। युवा सिंधी व्यापारी नेता मनोज खटवानी, दुर्गेश कुमार, एमएल खटवानी, घनश्याम दास आदि ने भी स्वागत किया। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष जफर बेग समेत तमाम नेताओं ने शोभायात्र पर पुष्प वर्षा की। इसमें दिनेश ममनानी, कैसर रजा, अरसलान खां, लक्ष्मण दास, भारत मूरजानी आदि शामिल रहे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago