bareilly news-job fair in bareilly college 0508201501बरेली, 5 अगस्त। बरेली कॉलेज में बुधवार को प्लेसमेंट सेल की ओर से जॉब फेयर का आयोजन किया गया। इसमें साढ़े तीन सौ विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 35 विद्यार्थियों का यन फाइनल राउंड के लिए हो सका। इन्हें फाइनल सेलेक्शन के लिए इंटरव्यू से गुजरना होगा।

BAMC @ 38000कॉलेज के कॉमर्स विभाग में इस जाॅब फेयर का आयोजन नारायन कंसलटेंसी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से किया गया था। इसमें बजाज कैपिटलए जेनपेक्टए आईसीआईसीआई के विशेषज्ञों की ओर से विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया गया। जॉब फेयर का शुभारम्भ प्राचार्य डॉण् आरबी सिंहए प्लेसमेंट सेल के को.ऑर्डिनेटर डॉण् एमके शर्माए वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉण् एके सक्सेना ने किया।।

प्लेसमेंट सेल के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर आशीष शर्मा ने बताया कि 35 विद्यार्थियों को फाइनल राउंड के लिए तीनों कंपनियों ने चयनित किया। बताया कि जो विद्यार्थी चयनित किए जाएंगेए उन्हें कंपनी प्रशिक्षण देगी
। इसके बाद विद्यार्थियों को ऑफर लेटर दिए जाएंगे। प्लेसमेंट सेल कोऑर्डीनेटर डॉ. मजहर खान के अनुसार जॉब फेयर के लिए 350 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसके लिए कोई धनराशि नहीं ली गई। फेयर में बरेली कॉलेज के साथ ही दूसरे कॉलेज के विद्यार्थियों ने भी पंजीकरण कराया। फेयर के लिए विशेषज्ञों की टीम लखनऊ और दिल्ली से बुलाई गई है।

शुरू होगा ‘कौशल विकास’ सर्टिफिकेट कोर्सः
डॉ. एमके शर्मा ने बताया कि जल्द ही बरेली कॉलेज में छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स ‘कौशल विकास’ शुरू किया जाएगा। इसकी स्वीकृति विश्वविद्यालय से मिल चुकी है। कॉलेज की प्रबंध समिति का अनुमोदन प्राप्तकर सर्टिफिकेट कोर्स की फीस आदि निर्धारित की जाएगी।

error: Content is protected !!