BareillyLive : वार्ड स्तर तक हर परिवार और हर घर तक पहुंचकर कांग्रेस पार्टी को अपनी पकड़ मजबूत करने और पहुंच बनाने के लिए ”हाथ से हाथ जोड़ो” अभियान को महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में लगातार चलाया जा रहा है, आज वार्ड 75 एजाज नगर गोटिया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान रैली महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला के नेतृत्व में निकाली गई, महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा चुनावी यात्रा नहीं विचारधारा आधारित यात्रा है। पदयात्रा में इस भारत जोड़ो यात्रा के उद्देश्य के बारे में जानकारी देने के साथ केंद्र व राज्य सरकार की असफलताएं बताई जाएगी। यात्रा के जरिए से पार्टी जमीनी सतह पर केंद्र सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाया जा रहा है आज महंगाई इस कदर है कि आम जनमानस का जीवन निर्वाह करना मुश्किल हो रहा है हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में प्रवक्ता योगेश जौहरी, पूर्व पीसीसी मुकेश बाल्मीकि, महासचिव सर्वत हुसैन हाशमी, सचिव फिरोज खान, राजेश कुमार, हाजी जुबेर, नन्हे अंसारी, कमर खान, मोहम्मद अबरार अल्वी आदि बहुत से कांग्रेसजन शामिल रहे।

error: Content is protected !!