बरेली। प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया ने प्रतापगढ़ के टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की नृशंस हत्या का स्वतः संज्ञान लेकर उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस महानिदेशक और जिला पुलिस अधीक्षक को तथ्यों पर आधरित रिपोर्ट देने का नोटिस जारी किया है। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) ने प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया के रुख का समर्थन करते हुए दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। सुलभ श्रीवास्तव की बीते सोमवार को शराब माफिया ने हत्या कर दी थी।

उपजा ने कहा है कि प्रेस कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन न्यायमूर्ति चन्द्रमौली कुमार ने स्वतः संज्ञान लेकर यह साबित कर दिया है कि कौंसिल पत्रकारों के प्रति अपने दायित्वों के निर्वहन में स्वस्फूर्त सजग है।

उपजा के प्रदेश महासचिव रमेश चंद्र जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण जायसवाल ने पुलिस और शराब माफिया के गठजोड़ के बयानों को सिरे से नकारते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उपजा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ई-मेल भेजकर इस घटना की सीबीआई जांच की मांग भी की है। इसके साथ ही सुलभ श्रीवास्तव के आश्रितों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने, पत्नी को सरकारी नौकरी एवं उनके बच्चों की शिक्षा और चिकित्सा की व्यवस्था करने की भी मांग की है।

error: Content is protected !!