बरेली। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) ने प्रतापगढ़ में कार्यरत “ए बी पी गंगा” के टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ई-मेल भेजकर इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। इसके साथ ही सुलभ श्रीवास्तव के आश्रितों को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने, पत्नी को सरकारी नौकरी एवं उनके बच्चों की शिक्षा और चिकित्सा की व्यवस्था करने की भी मांग की है।

उपजा के प्रदेश महासचिव रमेश चंद्र जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष निर्भय सक्सेना एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अरुण जायसवाल ने पुलिस और शराब माफिया के गठजोड़ के बयानों को सिरे से नकारते हुए निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

error: Content is protected !!