जुलूस-ए-मोहम्मदीआंवला। बुधवार को जुलूस-ए-मोहम्मदी पूरी शानो-शौकत के साथ निकाला गया। जूलूस की शुरूआत मोहल्ला बारहबुर्जी मस्जिद से की गई। परचम कुसाई की रस्म सीरत कमेटी के सदर हाजी रफीक अहमद ने की। जूलूस का मार्गो पर जगह जगह स्वागत किया गया।

अस्पताल रोड पर सपा नेता रामबहादुर सिंह यादव, पूर्व चेयरमैन सैयद आबिद अली, बसपा कैम्प पर पूर्व जिलाध्यक्ष दीनदयाल एडवोकेट ने स्वागत किया। वहीं गंज त्रिपोलिया पर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने अपनी टीम व घंटाघर चौक पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनिवास मौर्य ने जूलूस का स्वागत किया। जुलूस में नगर की विभिन्न मदरसों व अंजुमनो के लोगों ने शिरकत की, जुलूस समापन पर मोलाना अब्बास ने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर जुलूस के मार्ग को लाटटो व झालरों से सजाया गया रात में लोगों ने अपने अपने घरों पर चिरांगा किया तथा मस्जिदो व घरो को विशेष रूप से सजाया गया। जूलूस में डा. असगर, मो0 हनीफ कादरी, हाफिज अच्छन, मशकूर खान, अफसर खां, रईस अहमद, अवनीश तिवारी, एसडीएम विशुराजा, सीओ आलोक अग्रहरि, कोतवाल, सुनील कुमार दल बल के साथ मौजूद रहे। जुलूस में पुलिस और प्रशासन के साथ ही स्थानीय अभिसूचना ईकाई के अधिकारी भी मौजूद रहे।

जुलूस-ए-मोहम्मदीजुलूस में शामिल हुआ तिरंगा

जुलूस में युवाओं ने मजहबी झंडों के अलावा तिरंगा भी शान से लहराया। लोग जुलूस को देखने के लिए सड़कों पर उमड़ पडे़।

बेअसर फतवा :जमकर बजे डीजे

जूलूस में फतवे का असर वेअसर साबित हुआ। जूलुस मार्ग पर जगह-जगह व वाहनों में बडे़ बडे़ डीजे बजाये जा रहे थे। डीजे की धुन पर उत्साही युवाओं को झूमते हुए नजर आए।

मार्ग पर गंदगी से खफा दिखे लोग

जूलूस के मार्ग पर कई स्थानों पर पड़े गोबर, गंदगी को देख लोग खफा थे। जमात रजा ए मुस्तफा के मुईद रजा व पूर्व चेयरमैन आबिद अली का कहना था कि जूलूस के मार्ग पर पालिका द्वारा सफाई की व्यवस्था काफी खराब थी। इससे जगह-जगह लोगों को परेशानी हुई। जुलुस में सांड़ आ जाने से भी अफरा-तफरी मच गई।

माहौल बिगाड़ने की कशिश

स्टेट बैंक तिराहे पर जुलूस मार्ग पर खम्भों में बंधे एक हिन्दू संगठन के बैनर को लेकर कुछ समय जूलूस रोका गया। बाद में जुलुस में शामिल किसी व्यकित ने बैनर हटा दिया तथा जुलूस आगे बढ़ा। इसको लेकर तनाव की स्थिति बन गई। पूर्व जिला प्रचारक शैलेन्द्र सिंह ने पुलिस को सूचना दी। तत्काल मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने बैनर को पुनः उसी स्थान पर लटकवा दिया।

खुराफाती पर हो कार्रवाई

पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना और पूर्व प्रचारक का कहना था कि जुलूस मार्ग में काफी उंचाई पर वैनर टंगा था। उसको तोड़ा जाना गलत है। जिसने भी यह हरकत की है, वह शांति व्यवस्था भंग करना चाहता था। ऐसे खुराफाती व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुक्दमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं व्यापारी नेता सुनील गुप्ता द्वारा भी पुलिस को मोहल्ला भुर्जीटोला में जुलुस में शामिल लोगों द्वारा नयी परम्परा डालने को लेकर शिकायत की गयी।

error: Content is protected !!