अस्पताल रोड पर सपा नेता रामबहादुर सिंह यादव, पूर्व चेयरमैन सैयद आबिद अली, बसपा कैम्प पर पूर्व जिलाध्यक्ष दीनदयाल एडवोकेट ने स्वागत किया। वहीं गंज त्रिपोलिया पर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने अपनी टीम व घंटाघर चौक पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनिवास मौर्य ने जूलूस का स्वागत किया। जुलूस में नगर की विभिन्न मदरसों व अंजुमनो के लोगों ने शिरकत की, जुलूस समापन पर मोलाना अब्बास ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर जुलूस के मार्ग को लाटटो व झालरों से सजाया गया रात में लोगों ने अपने अपने घरों पर चिरांगा किया तथा मस्जिदो व घरो को विशेष रूप से सजाया गया। जूलूस में डा. असगर, मो0 हनीफ कादरी, हाफिज अच्छन, मशकूर खान, अफसर खां, रईस अहमद, अवनीश तिवारी, एसडीएम विशुराजा, सीओ आलोक अग्रहरि, कोतवाल, सुनील कुमार दल बल के साथ मौजूद रहे। जुलूस में पुलिस और प्रशासन के साथ ही स्थानीय अभिसूचना ईकाई के अधिकारी भी मौजूद रहे।
जुलूस में युवाओं ने मजहबी झंडों के अलावा तिरंगा भी शान से लहराया। लोग जुलूस को देखने के लिए सड़कों पर उमड़ पडे़।
जूलूस में फतवे का असर वेअसर साबित हुआ। जूलुस मार्ग पर जगह-जगह व वाहनों में बडे़ बडे़ डीजे बजाये जा रहे थे। डीजे की धुन पर उत्साही युवाओं को झूमते हुए नजर आए।
जूलूस के मार्ग पर कई स्थानों पर पड़े गोबर, गंदगी को देख लोग खफा थे। जमात रजा ए मुस्तफा के मुईद रजा व पूर्व चेयरमैन आबिद अली का कहना था कि जूलूस के मार्ग पर पालिका द्वारा सफाई की व्यवस्था काफी खराब थी। इससे जगह-जगह लोगों को परेशानी हुई। जुलुस में सांड़ आ जाने से भी अफरा-तफरी मच गई।
स्टेट बैंक तिराहे पर जुलूस मार्ग पर खम्भों में बंधे एक हिन्दू संगठन के बैनर को लेकर कुछ समय जूलूस रोका गया। बाद में जुलुस में शामिल किसी व्यकित ने बैनर हटा दिया तथा जुलूस आगे बढ़ा। इसको लेकर तनाव की स्थिति बन गई। पूर्व जिला प्रचारक शैलेन्द्र सिंह ने पुलिस को सूचना दी। तत्काल मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने बैनर को पुनः उसी स्थान पर लटकवा दिया।
पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना और पूर्व प्रचारक का कहना था कि जुलूस मार्ग में काफी उंचाई पर वैनर टंगा था। उसको तोड़ा जाना गलत है। जिसने भी यह हरकत की है, वह शांति व्यवस्था भंग करना चाहता था। ऐसे खुराफाती व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुक्दमा पंजीकृत कर लिया है। वहीं व्यापारी नेता सुनील गुप्ता द्वारा भी पुलिस को मोहल्ला भुर्जीटोला में जुलुस में शामिल लोगों द्वारा नयी परम्परा डालने को लेकर शिकायत की गयी।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…