भमोरा (बरेली)। बिजली विभाग के अवर अभियन्ता को सूचना मिली कि भमोरा क्षेत्र के एक गांव में स्थित दो मुर्गी फार्मों पर विद्युत चोरी की जा रही है। यहां बिना कनेक्शन के बिजली उपयोग की जा रही है। सूचना पर जेई ने छापामारा तो वहां विद्युत उपकरण चलते पाये गये लेकिन जेई ने आधिकारिक आख्या में ऐसा कुछ नहीं होने की बात कही। इसके विपरीत एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें वह बिजली उपकरण बरामद होने की बात कहते सुनायी दे रहे हैं।
बताते हैं कि छापेमारी के बाद जेई ने दोनां मुर्गी फार्म मालिकों को भमोरा बुलाया भी था। इस पर फार्म मालिकों ने एक स्थानीय नेता टाइप व्यक्ति को मध्यस्थ बनाकर मामला रफादफा कराने का प्रयास किया।
इसके बाद ने उस व्यक्ति ने जब जेई से बात की तो उन्होंने इसे बड़ा मामला बताते हुए सर्दी के मौसम से ही बिजली उपयोग की बात कही। इस बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है जेई ने मिली भगतकर मामले को रफा दफा कर दिया। इस सम्बंध में एस.डी.ओ ऑवला ने बताया जेई से बात की तो जेई ने बताया कि सूचना मिली थी। जांच को गया पर वहॉ कुछ नहीं मिला। कोई कार्यवाही नहीं की गई है जबकि वायरल हुए ऑडियो में जेई ने उपकरण बरामद होने की स्वीकार की है।