BareillyLive : एस एस वी इंटर कॉलेज सुरेश शर्मा नगर बरेली द्वारा आज कॉलेज सभागार में “कभी अलविदा न कहना २०२३” कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया। जिसमें कक्षा १२ के छात्र छात्राओं को विदाई व कक्षा १० के छात्र छात्राओं को आशीर्वाद दिया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार एडवोकेट द्वारा दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने एक बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रसिद्ध भजन कलाकार व विद्यालय के पूर्व छात्र राम व श्याम ने अपने देश भक्ति के गीतों व भजन सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।
अनिल कुमार एडवोकेट ने कहा कि एस एस वी के छात्र बहुत होनहार हैं और हमेशा से ही बोर्ड मेरिट में स्थान पाते रहे हैं मेरी कामना है कि इस वर्ष भी आप लोग यू पी बोर्ड की मेरिट लिस्ट में स्थान पाएं ।
विद्यालय प्रबंधक साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ना और जीवन के हर मोड़ पर हर व्यक्ति का किसी न किसी से कुछ समय ही सही पर मुलाकात जरुर होती है और मुलाकात के बाद बिछड़ना या उसे छोड़ आगे बढ़ना भी जीवन चक्र का एक नियम है। चाहे पत्तों का अपने वृक्ष से अलग होना, नदियों का समुद्र में जाकर मिल जाना और अपना अस्तित्त्व खो देना आदि।यह विदाई वाला लम्हा हर एक व्यक्ति के जीवन मे एक ना एक दिन ऐसा जरूर आता है उन्हीं में से एक है विद्यालय का वह पल जिस दिन अपने वर्षो के लगाव, दोस्तों, शिक्षक, शिक्षिकाओ व विद्यालय से विदा लेते है। आपको शुभकामनाएँ ।
विद्यालय अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने कहा कि मेरे प्यारे विद्यार्थियों, हमें आप सभी को उज्ज्वल भविष्य के लिए तैयार करने और आकार देने में 12 साल का लम्बा समय लगा। समय के साथ अध्यापकों ने भी विद्यार्थियों के साथ में बहुत कुछ सीखा। इसलिए मैंने भी यही किया, मैंने आप में अपना बचपन बढ़ते हुए देखा है। आगे बढ़ने और छात्रों को आकार देने के लिए छात्रों और अध्यापकों को साथ में मिलकर प्रयास करने पड़ते हैं और अच्छे परिणामों के लिए साथ मिलकर एक ताकत के रुप में कार्य करना पड़ता है। कार्यक्रम के अंत में राम व श्याम के द्वारा सुनाये गये गीत चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना ने सभी को आँखों में आँसू लाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में सर्वेश, पंकज, सौरभ, मोहनस्वरूप, सुरेंद्र, प्रदीप, नीता, पल्लवी, कोमल, दिव्या, नेहा, राधिका, भावना, ईशिता आदि ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!