Bareilly News

युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं काकोरी के शहीद : डॉ सुरेश बाबू

बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि 19 दिसंबर 1927 को आज के ही दिन काकोरी कांड के अमर क्रांतिकारी रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां एवं ठाकुर रोशन सिंह हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए थे। उनके इस बलिदान ने लोगों के दिलों में सुलग रही आजादी की आग को और भड़का दिया। उनकी यह अमर शहादत देश के युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगी।

डॉ मिश्रा काकोरी कांड की अमर क्रांतिकारी शहीदों की स्मृति में शनिवार को आयोजित अखिल भारतीय साहित्य परिषद की बैठक में बोल रहे थे। प्रांतीय संरक्षक डॉ एनएल शर्मा ने कहा कि देश में क्रांति के लिए हथियारों की आवश्यकता थी, इसलिए सरकारी खजाने को लूटने का निर्णय लिया गया। सहारनपुर से लखनऊ जाने वाली ट्रेन से खजाना ले जाया जाता था। चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में इस खजाने को लूटने की योजना बनाई गई। राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खान, राजेंद्र लाहिड़ी इस योजना में शामिल थे। सरकारी खजाने की लूट की घटना 9 अगस्त 1925 में ककोरी स्टेशन के पास अंजाम दी गई। इसे इतिहास में काकोरी कांड नाम से जाना जाता है। दिनदहाड़े सरकारी खजाने की लूट की इस घटना से अंग्रेजी शासन में हड़कंप मच गया। देशभर में क्रांतिकारियों की धरपकड़ तेज हो गई। रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, राजेंद्र लाहिड़ी  समेत 22 क्रांतिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। विभिन्न धाराओं के तहत उन पर मुकदमा चला। 18 महीने तक चले मुकदमे के बाद राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां, रोशन सिंह और राजेंद्र लाहिड़ी को फांसी की सजा सुनाई गई।

प्रांतीय संयुक्त मंत्री रोहित राकेश ने बताया 19 दिसंबर 1927 को गोरखपुर जेल में इन क्रांतिकारियों को फांसी दे दी गई। जब रामप्रसाद बिस्मिल को फांसी के लिए बुलावा आया तो वह ‘वंदे मातरम’ और  ‘भारत माता’ की जय कहते हुए तुरंत चल दिए। फांसी के तख्ते पर खड़े होकर उन्होंने  कहा- मैं ब्रिटिश साम्राज्य का विनाश चाहता हू। फिर उन्होंने एक शेर पढ़ा- अब न अहले बुलबुले हैं और अरमानों की भीड़ है,  एक मिट जाने की हसरत अब दिले में बिस्मिल में है।

बैठक का संचालन रोहित राकेश ने किया।बैठक में इंद्रदेव त्रिवेदी, डॉ एसपी मौर्य, डॉ नितिन सेठी, डॉ रवि प्रकाश शर्मा, दीपांकर गुप्त,प्रमोद अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

gajendra tripathi

Recent Posts

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

5 mins ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

5 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

19 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

19 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

19 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

21 hours ago