बरेली। (Gangajal Kalash Yatra 2020) श्री 5 मंदिर समिति गंगोत्री धाम, उत्तरकाशी द्वारा निकाली जा रही पवित्र गंगाजल की कलश यात्रा का गुरुवार को यहां भव्य स्वागत हुआ। कलश स्थापना और आरती कर कलश को मंच पर भक्तों के दर्शनार्थ स्थापित किया गया। पवित्र कलश को गंगोत्री धाम के मुख्य पुजारी रावल शिव प्रकाश यहां लेकर पहुंचे।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के उपरांत गंगा के उद्गम स्थल से पवित्र गंगाजल के विधिवत कलश पूजन के बाद यह कलश यात्रा प्रारंभ हुई। यह लखनऊ और गोरखपुर होते हुए नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचेगी जहां भगवान पशुपतिनाथ का इस जल से अभिषेक किया जाएगा। मुख्य रावल पुजारी शिव प्रकाश ने बताया कि गंगोत्री एवं काठमांडू का अटूट संबंध है जो वर्षों से धर्म मार्ग से जुड़ा है।
नाथ नगरी के पश्चिमी छोर पर स्थित झुमका तिराहे पर अनिल एडवोकेट, अभय भटनागर एडवोकेट, मोहित आदि ने स्वागत कर कलश को गंतव्य स्थल गांधीनगर में सुशील मित्तल के निवास पर पहुंचाया, जहां कलश स्थापना के बाद आरती हुई। इस अवसर पर केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार, यजमान सुशील मित्तल, चित्रा मित्तल, ऋषभ, अनिल सक्सेना एडवोकेट, सभासद अशोक वाल्मीकि, आरेनद्र अरोरा कुक्की, प्रेमप्रकाश अग्रवाल, मुदित अग्रवाल, रजनीश सक्सेना, निर्भय सक्सेना, अभय भटनागगर, सौरभ अग्रवाल, सचिन गुप्ता, सुधीर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
इसके बाद कलश यात्रा लखनऊ रवाना हुई। बताया गया की वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका स्वागत करेंगे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…