भमोरा (बरेली)। क्षेत्र के गांव देवचरा में सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारम्भ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश रखकर निकलीं।
कलश यात्रा सिद्ध बाबा तालमढ़ी हनुमान मन्दिर से महन्त जय रामदास और कथाव्यास बाबा अमृतदास खाकी की अगुवाई में रामगंगा से जल भरकर ग्राम देवचरा के भिन्न मार्गों से निकली। रास्ते में लोगां ने पुष्प बर्षाकर कलश यात्रा का स्वागत किया।
इस दौरान ग्राम प्रधान अवध विहारी, हरीश, पप्पू गुप्ता, मनोज गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग साथ रहे। आचार्य अनिल कुमार ने बताया दिनांक 27 जनवरी को पूर्णाहूती होगी। अगले दिन भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।
शिकायत के बाद भी नहीं बदल रहे विद्युत मीटर
भमोरा। क्षेत्र के लोग खराब विद्युत मीटरों से परेशान हैं। इससे अनर्गल रीडिंग से त्रस्त कनेक्शन धारकां ने अनेक बार विभाग से शिकायत की है लेकिन मीटर नहीं बदले जा रहे हैं।
ग्राम मझारा निवासी प्रमोद पाठक पुत्र सतीश चन्द्र ने बताया कि घर पर लगे मीटर से अनियंत्रित बिल आ रहा है। कई बार शिकायत की लेकिन कोई जांच को नहीं आया, न ही मीटर बदला गया। विद्युत विभाग के कर्मचारी बिल जमा न करने पर कनेक्शन कटने की धमकी देते हैं। वहीं ग्र्राम भमोरा निवासी कृष्णा प्यारी सक्सेना से बताया कि घर में लगे मीटर से बहुत ज्यादा बिल आ रहा है। विभाग से कई बार शिकायत की लेकिन कोई फायदा नहीं।
ये मामले तो बानगी भर हैं। इनके अलावा अनेक घर हैं जिनकी भी यही शिकायत है। इस बारे में विघुत विभाग के क्षेत्रीय अवर अभियन्ता से सम्पर्क करने की कोशिश की पर सम्पर्क नहीं हो पाया।