Bareillylive : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में आज प्रसिद्ध भजन गायक श्री शिवम शर्मा के साथ होली महोत्सव “रस बरसाना” बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। भाई शिवम् शर्मा द्वारा भजनों की रसधारा बहाई गई जिसमें सभी भक्त नाचने व झूमने लगे। चलो री सखी फागुन फाग मनाए………. पकड़ों री ब्रजनरी कन्हैया होली खेलन आयो है…….,मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग री ऐसा चटक रंग ढालों……., हारे का सहारा आ जा, तेरा दास पुकारे आ जा………., नेक आगे आ श्याम तो पे रंग डालो नेक आगे आ ….आदि होली गीतों से समा बांध दिया, जिस मे सभी उपस्थित भक्तजनों ने होली महोत्सव का आनंद लिया। फूलों की पंखुड़ियां से होली खेली गई । इत्र और फूलों की भीनी भीनी खुशबू से महकते वातावरण में भक्तों पर फागुन का ऐसा खुमार चढ़ा कि वह ठाकुर जी के संग होली गीतों पर झूमते रहे ।भक्ति के माहौल में वातावरण कृष्णमय हो गया।

फाग महोत्सव 14 मार्च तक चलेगा। श्री हरि मंदिर सचिव रवि छाबड़ा ने सभी भक्तजनों को मंदिर कमेटी कि तरफ से बधाई दी और बताया कि 14 मार्च को प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक “होली मिलन” महोत्सव श्री वैष्णो देवी बुआ दाती संकीर्तन मंडल के साथ ठाकुर जी के संग मनाया जाएगा। आज के कार्यक्रम में हरि मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर, सचिव रवि छाबड़ा, उपाध्यक्ष सुशील अरोरा, संजय आनंद, अश्विनी ओबेरॉय, गोविंद तनेजा, रंजन कुमार, जितिन दुआ, दीपक साहनी, विनोद भाटिया कुलसंजीव राय एवं महिला सेवा समिति की अध्यक्ष रेनू छाबड़ा, कंचन अरोड़ा, नीलम साहनी, नेहा आनंद, ममता ओबेरॉय, सीमा तनेजा, विमल सोंधी, नीलम लुनियाल, अलका छाबड़ा, रजनी लूथरा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!