नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी से निलंबित विधायक कपिल मिश्रा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेन्स प्रोजेक्टर पर दस्तावेज दिखाये, दावा किया कि अरविन्द केजरीवाल भ्रष्ट हैं और बोलते-बोलते बेहोश होकर गिर पड़े। बता दें भूख हड़ताल का कपिल का आज 5वां दिन है और उनकी सेहत लगातार खराब होती जा रही है। उन्होंने आज सुबह 11.00 बजे के करीब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुछ और बड़े खुलासे किये। दावा किया कि उनके इन खुलासों से अरविंद केजरीवाल की नाक बंद जाएगी और वह मुंह से बोलने लगेंगे।
ये दस्तावेज दिखाने के लिए कपिल ने प्रोजेक्टर का उपयोग किया। उन्होंने दस्तावेजों का पीपीटी पेश किया। इसमें बैंकों के दस्तावेज दिखाए गये जिनमें बताया गया कि किस तरह से फर्जी कंपनियों के जरिये आम आदमी पार्टी के खाते में हवाला के जरिये करोड़ो की रकम जमा कराई गई। सारे दस्तावेज दिखाने के बाद कपिल ने जोर-जोर से नारेबाजी की जिसमें उन्होंने कहा कि अब तो ये स्पष्ट है, केजरीवाल भ्रष्ट है। तेज आवाज में कपिल ने अरविंद केजरीलाल से आज शाम तक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की मांग की। कहा कि अगर इस्तीफा नहीं दिया तो कसम खाकर कहता हूं कि कॉलर पकड़कर खींचकर कुर्सी से हटा दूंगा और तिहाड़ जेल पहुंचा दूंगा। फिर कपिल ने भारत माता की जय के नारे लगाए और उसके बाद बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
Resign today or will drag you by your collar to Tihar: #KapilMishra threatens #Kejriwal
Read @ANI_news story -> https://t.co/CqCwtpS3p3 pic.twitter.com/huCq4ao9b3
— ANI Digital (@ani_digital) May 14, 2017
दस्तावेज दिखाने के बाद कपिल ने कहा- अब तो ये स्पष्ट है, केजरीवाल भ्रष्ट है और बताया कि आप के बैंक खाते में था 45.7 करोड़ और दिखाया गया 9 करोड़ रुपया। कपिल ने दावा किया कि हवाला के जरिये आप के खाते में करोड़ो की रकम आई। फर्जी कंपनियों ने आम आदमी पार्टी के खाते में करोड़ांे रुपये दिये। बैंक खाते की गलत जानकारी चुनाव आयोग को अरविंद केजरीवाल ने दी। कपिल मिश्रा ने 2013-14 का आम आदमी पार्टी का बैंक खाता दिखाया। कपिल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर बड़ा घोटाला किया।
बताया कि सोमवार को 11.00 बजे सीबीआई में मामला दर्ज कराऊंगा। कपिल ने यह भी बताया कि अरविंद केजरीवाल ने पर्दे के पीछे कई काले कारनामे किये। फर्जी कंपनियों के जरिये कालाधन को सफेद कराने की कोशिश की गई। कपिल मिश्रा का दावा- देश के साथ बड़ा धोखा हुआ है।
Delhi: Kapil Mishra falls unconscious immediately after his press conference on revelations on AAP 's finances, on 5th day of hunger strike pic.twitter.com/xzDpMjdgQV
— ANI (@ANI) May 14, 2017