बरेली। 17वां कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को मनाया जाएगा। इस दिन कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही युवाओं को सेना की ओर आकर्षित करने के लिए भी विभिन्न आयोजन किया जायेंगे। आर्मी एविएशन ग्राउण्ड में सुबह 11 बजे से कार्यक्रम का आयोजन होगा, जो 90 मिनट चलेगा। आयोजन गरुण डिविजन द्वारा किया जा रहा है। प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत में कर्नल ए.एस.राजपूत ने यह जानकारी दी।
वार्ता में मौजूद रहे लेफ्टिनेंट कर्नल एके त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम में इस बार सेना से रिटायर्ड पर्सनल्स, छात्रों व पहली बार जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान देने वालेे आम लोगों को आमंत्रित किया गया है। बताया कि इसका उद्देश्य सेना द्वारा किये जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना है।
बताया कि सैन्य शस्त्रों व उपकरणों का प्रदर्शन, हार्स शो, मोटरसाइकिल शो, एयर शो व बैंड डिस्प्ले आदि कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के कक्षा छह से 12 तक के लगभग छह हजार छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है। साथ ही पूर्व सैनिक, वीर नारियां और विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले लोग भी भाग लेंगे।
इस बार एयर शो में बेंगलूर से आयी टीम टोरनेडो अपने साहसिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन करेगी। ये टीम गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। प्रेसवार्ता के दौरान मेजर पी. श्रीनिवासन भी मौजूद रहे।
Thanks You Sir