छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंतीछत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती

बरेली : करणी सेना ने आज शनिवार को राजेन्द्र नगर स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती धूमधाम से मनायी।

“जय भवानी-जय शिवाजी” का उदघोष करते हुए करणी सेना के जिलाध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने कहा कि हिंदू स्वराज के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज एक महान शासक और प्रतापी राजा थे, जिन्होंने लोगों के कल्याण के लिए अथक परिश्रम किया। उनका जीवन सदियों बाद भी एक प्रेरणा हैं। ऐसे अद्वितीय और अद्भुत महानायक छत्रपति शिवाजी महाराज की 341वीं जयंती पर हम उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हैं।

इस अवसर पर करणी सेना के डॉ मनीष यादव, प्रदीप गंगवार, एपी सिंह, नवीन सक्सेना, प्रशांत सिंह, रोहित रेकरीवाल, शिवम मिश्रा, सुधा शर्मा, बीना मिश्रा, मोहित मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!