करणी सेनाकरणी सेना

बरेली : करणी सेना के पदाधिकारियों ने पुलिस लाइन में एसपी यातायात से मुलाकात कर शहर में आए दिन की लगने वाले ट्रैफिक जाम का मुद्दा उठाया। जाम को लेकर मुलाकात की। साथ ही इस समस्या से आम आदमी कौ निजात दिलाने के लिए ठोस योजना बनाने की मांग की।

करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने कहा कि शहर में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सड़कों पर रुके वाहनों से निकलते धुएं और शोरगुल की वजह से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी बढ़ रहीं हैं। करणी सेना ने यह भी कहा कि डग्गामार वाहनों के कारण शहर में जाम लगा रहता है। इसका निवारण हो, साथ ही शहर में कई जगह व पुलों के नीचे ऑटो स्टैंड होनी चाहिए जिससे कि वहीं से सवारियां उठाएं और वहीं पर छोड़े।

सभी पदाधिकारियों ने एसपी ट्रैफिक को नूतनवर्ष की शुभकामनाएं दीं और उपहार स्वरूप सीनरी भेंट की। पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष मातृशक्ति सुधा शर्मा, प्रियंका, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, वरुण शुक्ला, रोहित सिंह, आकाश पाठक, भगवती आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!