Bareilly News

आदिपुरुष को लेकर करणी सेना का आक्रोश, किया निर्माता व संवाद लेखक का पुतला दहन

BareillyLive: हाल ही में रिलीज़ एक ऐसी फिल्म जिसने पूरे भारत में क्या पड़ोसी देशों तक में बवाल मचा दिया। भारत से लेकर नेपाल तक इस फिल्म का विरोध किया जा रहा है। बरेली में आज करणी सेना ने भी डीडीपुरम के सलेक्शन प्वाइंट चौराहे (शहीद चौक) पर इस मूवी को सनातन का अपमान बताकर आदिपुरुष मूवी के डायरेक्टर व लेखक ओम राउत तथा फिल्म के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला के फोटो पर जूते चप्पल मारकर एवं उनका पुतला जलाकर प्रदर्शन किया और अपशब्दों का भी प्रयोग करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से तत्काल इस मूवी को बैन करने की मांग की।

दरअसल इस मूवी को लिखने वाले ओम राउत का कहना है कि वो भगवान श्री राम के बहुत बड़े भक्त हैं। वहीं मनोज मुंतशिर शुक्ला भी हमेशा सनातन की बात कहते रहते हैं। पर इस फिल्म में मनोज मुंतशिर ने घटिया शब्दों का प्रयोग करते हुए इन डायलॉग को लिखा है। इस फिल्म की स्टोरी लिखने वाले ओम राउत ने दिखाया है जिस वक़्त सीता जी का हरण रावण ने किया था कि उस समय श्री राम और श्रीं लक्ष्मण वहाँ मौजूद थे। साथ ही हनुमानजी जी को कई जगह घबराहट में दिखाया है।

इसी को लेकर करणी सेना ने सलेक्शन पॉइंट चौराहे पर पहुंचकर प्रदर्शन किया और फिल्म के डायलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर शुक्ला व फिल्म के लेखक ओम राउत के फोटो पर जूते मारने के बाद उनका पुतला जलाया। इस दौरान करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह ने कठोर शब्दों का भी इस्तेमाल करते हुए ओम राउत और मनोज मुंतशिर शुक्ला को गालियां दी और कहा कि रावण का जो किरदार दिखाया है वह बिल्कुल मुस्लिम वेशभूषा में है। जैसी दाढ़ी एक मुसलमान की होती है उसी तरह की दाढ़ी को फिल्म में दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि यह सरासर सनातन धर्म का अपमान है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम पर बनी इस फिल्म को इतना तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है जिसमें यदि आज की पीढ़ी इस फिल्म को देखेगी तो उनके जेहन में यही होगा की राम ऐसे थे, हनुमान जी का किरदार यह था। इन्होंने सारे किरदारों को तोड़ मरोड़ कर रख दिया है।

ठाकुर राहुल सिंह का कहना है कि अगर इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में बैन नहीं लगाया गया तो पूरे उत्तर प्रदेश में करणी सैनिक प्रदर्शन करेंगे और सिनेमा को आग के हवाले कर देंगे पर किसी भी कीमत पर इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में चलने नहीं देंगे। उन्होंने कहा की फिल्म को बनाने वाले अपने आप को राम का भक्त कहते हैं। फिल्म को बनाने वाले चाहे किसी भी जाति धर्म के क्यों ना हो उन्होंने सनातन का अपमान किया है और करणी सेना किसी भी कीमत पर सनातन का अपमान सहन नहीं करेगी। जल्द से जल्द मूवी को बैन करो नहीं तो पूरे उत्तर प्रदेश में करणी सैनिक उग्र प्रदर्शन करेंगे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

10 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

10 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

10 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

12 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

12 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

12 hours ago