BareillyLive,आंवला, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या, कारसेवकों का सम्मान,

BareillyLive.आंवला। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय सरगम रिसॉर्ट में 1992 में राम मन्दिर आन्दोलन में जेल गये कारसेवकों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह का आयोजन समाजसेवी इंजीनियर नरेन्द्र सिंह राजपूत ने किया था। इस अवसर पर आंवला नगर के दर्जनों कारसेवकों ने शामिल होकर अपने संस्मरण सुनाये।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक धर्मपाल सिंह रहे। उन्होंने कहा कि श्रीराम भक्त आंदोलनकारियों एवं मोदी तथा योगी की जोड़ी की ही देन है कि आज अयोध्या श्रीराम के भव्यमंदिर का निर्माण प्रारम्भ हो चुका है। कहा कि राम किसी एक देश के नहीं वरन समूचे विश्व के हैं। धर्मपाल ने कहा कि 24 मई 2014 के बाद से नए भारत का उदय हुआ है। ऐसे में हमें मोदी जी व योगी जी के साथ मिलकर पूरी जिम्मेदारी के साथ नये भारत का निर्माण करना है।

इस अवसर पर सुनील गुप्ता, धुरवेंद्र पाल सिंह, अर्जुन सतीजा, सुभाष श्रीवास्तव, प्रमोद अनुरागी, माधव पाराशरी, गुलजारी लाल चन्द्रा आदि कारसेवकों का भगवा अंगवस्त्र ओढ़ाकर और तिलक करके स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन उषा सतीजा ने किया। अध्यक्षता डा. मानसिंह ने की। यहां पर चेयरमैन संजीव सक्सेना, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरसिंह पाल, आलमपुर ब्लॉक प्रमुख वेदप्रकाश यादव आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

By vandna

error: Content is protected !!