Bareillylive : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन बरेली में हो रही श्रीमद भागवत कथा के सप्तम दिवस श्री वृन्दावन रमणरेती धाम से पधारे भागवत शरण श्री मधुर कृष्ण महाराज ने अपने प्रवचन में कहा की भगवान ने गोपियो संग रास किया है, यह गोपियां कोई साधारण नही थी। यह सब पूर्व जन्म के ऋषि मुनि है जो गोपियों का रूप धारण कर के आए हैं, साक्षात् वेदों के मंत्र ही गोपी रूप में आए हैं, जीवात्मा और परमात्मा का एक रूप होने का नाम ही महारास है। भगवान ने महारास के माध्यम से गोपियों के अनेकों जन्मों के पुण्यों का फल दिया है। महाराज जी ने कथा में सुदामा चरित्र बहुत ही सुन्दर तरीके से वर्णन कर भक्तो को भाव विभोर कर दिया। भगवान ने अपने मित्र सखा के चरण अपने आंसू से धोए ओर सिंहासन पर बैठाया, सुदामा को वैभव दे दिया। भगवान से जो प्रेम करता है भगवान उसे सब कुछ दे देते है, भगवान भक्तवस्तल हैं। कथा के अंत में आज विश्राम दिवस पर मंदिर सचिव रवि छाबड़ा ने सभी श्रद्धालुओं का व मुख्य यजमान तथा उनके परिवार का आभार व्यक्त किया और महाराज जी का तिलक कर आरती की गई और सभी भक्तो को रोज की तरह प्रसाद वितरित किया गया। आज की कथा में श्री हरि मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष सतीश खट्टर, सचिव रवि छाबड़ा, सुशील कुमार, संजय आनंद, गोविंद तनेजा, रंजन कुमार, हरी मंदिर महिला मंडल एवं कथा के मुख्य यजमान कीर्ति कपूर, अनुभव कपूर, रघुनाथ कपूर, सीता कपूर, कोमल कपूर, संजय गर्ग, निधि गर्ग, अनुपम कपूर, नीतू खनिजों, रामस्वरूप खनिजों आदि ने भागवत जी की आरती करी।

error: Content is protected !!