Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक रिद्धिमा में रविवार (23 मार्च 2025) को कथक होली संगम का विशेष कार्यक्रम राग रंग आयोजित हुआ। इसमें रिद्धिमा के कथक गुरुओं और विद्यार्थियों की होली गीतों पर विशेष प्रस्तुति दी। कार्यक्रम राग रंग का आरंभ विद्यार्थियों ने होली खेलते हैं गिरधारी गीत पर अपनी प्रस्तुति से किया। इसके बाद कथक विद्यार्थियों गौरिका, गौर्वी, नायरा, नितारा, ईशान्वी, शिवांशी, आयत, त्रिशिका, ऋत्विका, वैदेही, ओमिशा, अक्षाइनी, खुशी, आराध्या, गुरनूर, वृंदा, नित्या जैन, करुण्य, हितिका, नित्या, अहाना, रिद्म, अक्षिनी, समीक्षा, प्रियभाषिनी, नियति, नूपुर, निधि, हेमा, मधुर, क्षमा, तृप्ता, सपना, सुषमा ने अरे जा रे हट नटखट, होरी खेलत नंदलाल, होली के रंग संग, रंग डारूंगी, शाम ढले, पिया संग खेलों होली, होली आई रे, होली के रंगमा, मोहन खेलते होली जैसे विभिन्न होली गीतों पर अलग अलग और सामूहिक रूप से अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में कथक गुरु देबज्योति नस्कर, रियाश्री चटर्जी और अंशु शर्मा ने भी मंच संभाला और फ्यूजन केतकी गुलाब जूही पर अपनी प्रस्तुति से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। इस मौके पर ट्रस्ट के संस्थापक व चेयरमैन देव मूर्ति जी, आशा मूर्ति जी, आदित्य मूर्ति जी, उषा गुप्ता जी, डा. रजनी अग्रवाल, सुभाष मेहरा, डा. प्रभाकर गुप्ता, डा.अनुज कुमार, डा.शैलेश सक्सेना, डा. रीटा शर्मा सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!