Bareilly News

रुहेलखंड महोत्सव की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन और मुशायरा का हुआ आयोजन

Bareillylive : महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला समारोह समिति के संयुक्त तत्वाधान में रुहेलखंड महोत्सव की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन स्थानीय लोक खुशहाली चैरिटेबल ट्रस्ट सभागार में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर मुख्य अतिथि डॉ. विनोद पागरानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष रणधीर प्रसाद गौड़ ने सरस्वती वंदना की। कवियों और शायरों ने काव्यपाठ और अपने कलाम पेश किए। संचालन करते हुए रोहित राकेश ने कहा
कभी न हिले वो बुनियाद चाहिए,
वतन हमेशा ही आबाद चाहिए।

राजकुमार अग्रवाल ने कहा
दो अक्टूबर का यह शुभ दिन,
सभी देशभक्तों के नाम।
लाल बहादुर और गाँधी को अपना,
कोटि कोटि प्रणाम।

रणधीर प्रसाद गौड़ ने कहा
गाँधी तेरी सत्य अहिंसा,
पर होता आघात व्यवस्था बिगड़ी है।

कवियित्री अन्विता “कृति” ने कहा
हम भारत के बेटे,
तुझसे ये पुकार लगाते हैं।
मेरे गाँव नगर आकर देखो,
पावन तीरथ हो जाते हैं।

आदिल जलाली ने कहा
हर हुनर है ए जलाली मगर,
सबसे अच्छा लगा शायरी का हुनर।

राम कुमार “अफरोज” ने कहा
अब किसे है आचरण का ध्यान बापू की तरह,
हो सका है मौन यूँ बापू की तरह।
देश में पैदा हुए हैं अनगिनत नेता मगर, मिल सकेगा क्या उन्हें सम्मान बापू की तरह।

शायरा आबिदा फातिमा ने कहा
वो तेरा शहर तेरा घर भी मुझे याद नहीं,
और तेरे फोन का नम्बर भी मुझे याद नहीं।

अरमान सैफ ने कहा
उसूले फिक्र का ज़ाहिर निज़ाम
गाँधी है,
अहिंसा धर्म है सच का निज़ाम गाँधी है।

राजीव गोस्वामी, एस.के. कपूर, डॉ. आर.सी.पाण्डेय, डॉ. निरुपमा अग्रवाल, डॉ.मोनिका अग्रवाल आदि ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को लुभाया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पवन अरोड़ा रहे। इस मौके पर संस्था के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

सम्भल: शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल, पथराव…पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले-Video

सम्भल। सम्भल में कोर्ट के आदेश पर शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने सर्वेक्षण दल…

18 hours ago

एनसीसी डे पर बोले लेफ्टिनेंट कर्नल, एकता और अनुशासन है एनसीसी की पहचान

Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…

1 day ago

नटराज सिनेमा के सामने बेकाबू हुई कार, तीन महिलाएं घायल, एक की मौत

Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…

1 day ago

भजन सम्राट लखवीर लक्खा के भजनों से सजेगी मंगलवार की शाम, बिना पास होगी एंट्री

BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…

1 day ago

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

2 weeks ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

2 weeks ago