BareillyLive: आल इण्डिया रियल फॉर कल्चरल, एजूकेशनल, वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) / माँ गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी (रजि.) / महिला कल्याण समिति (रजि.) तथा हिन्दी साहित्य भारती (रजि.) के संयुक्त तत्वाधान में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन-2023 एवं पांचाल शिरोमणि सम्मान समारोह का आयोजन कल 8 जनवरी, 2023 रविवार को दोपहर 2 बजे से जीवन ज्योति कैम्पस (होटल कोर्नाक), निकट पुराना बस अड्डा, सिविल लाइन्स, बरेली पर आयोजित किया जायेगा। इस आयोजन में देश के प्रख्यात कवि जिनमें दिल्ली से डॉ. अनीता सिंह, शाहजहांपुर से उर्मिलेश सौमित्र, बनारस से आर्यन उपाध्याय, हरदोई से राजीव शुक्ला, पिहानी से प्रियंक दीक्षित, पीलीभीत से जितेश राजनक्श, डा. अमित कुमार, अनिल गंगवार, करीमगंज से कुलदीप कल्प, बरेली से डा. राकेश यदुवंशी, अजय वंश सरल की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में देश व प्रदेश के साथ साथ कुछ गणमान्य बरेलियन्स को पांचाल शिरोमणि सम्मान 2023 / समाज सेवा शिरोमणि सम्मान 2023 से भी सम्मानित किया जायेगा।

error: Content is protected !!