अर्बन हाट में कवि सम्मेलन …परेशान हो के सारी जिंदगी रोने से क्या होगा?

बरेली। अर्बन हाट में खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रदर्शनी में गुरुवार को एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। आल इण्डिया रियल फॉर कल्चरल, ऐजूकेशनल, वैलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित यह कवि सम्मेलन गंगा-गौ-बेटी-पर्यावरण बचाओ–देश बचाओ को समर्पित रहा। यहां विभिन्न शहरों से आये कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि नेहरु युवा केन्द्र के जिला युवा कल्याण अधिकारी विवेक चन्द्र श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि डॉ0 मनीष टण्डन रहे। अध्यक्षता कवियित्री निरूपमा अग्रवाल ने की।

कवि सम्मेलन का शुभारम्भ मां सरस्वती व महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित से हुआ। कवि सम्मेलन में बरेली के ही साथ पीलीभीत, मुरादाबाद, पन्तनगर, रामपुर, चन्दौसी के प्रख्यात कवियों ने भाग लिया। संचालन प्रख्यात कवि रोहित राकेश ने किया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक रजनीश सक्सेना, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के नवरत्न सिंह, एन0पी0 मौर्या ने किया।

चंदौसी से आये कवि एच.बी. शायर ने कहा-

पुरूषोत्तम होने की अपनी पीर , नहीं कह पायेंगे।
सिय बिन जीवन कैसा है रघुवीर, नहीं कह पायेंगे।।

मीरगंज के कवि देवेन्द्र शर्मा ने कहा-

क्या होती है बेटी की पीड़ा कभी जानकर देखो तुम।
कष्ट सहे पर कभी ना कहती बेटी बनकर देखो।।

पंतनगर से आये के0पी0 सिंह विकल बहराइची ने कहा-

होतीं हैं आन, बान, शान बेटियां।
होती हैं गीता , बाईबिल, कुरान बेटियां।।

निरुपमा अग्रवाल ने अपनी कविता यूं पढ़ी-

मैं धरा सी बोझ सहकर भी निरंतर सरजना सी ।
सृष्टि की अवधारणा बेटी का निर्मल रूप हूं मैं।।

कमलकान्त ने कहा-

उंगलियों जिसने तुमको बना तो दिया, अब छुएगा है मुमकिन बहक जायेगा।
तेरी खामोशियों में ही तूफान छिपा, एक पत्ता हिलाने को जी चाहता।।

विश्वजीत निर्भय ने कहा-

अगर है पैर गंदे फर्श में , धोने से क्या होगा।
जमीं यदि हो गयी बंजर तो कुछ बोने से क्या होगा।
बदल की जरूरत है अगर तो खुद को बदल डालो।
परेशान हो के सारी जिंदगी रोने से क्या होगा।।

मुरादाबाद से आयीं निवेदिता नाज ने कहा-

तुम तुम ना रहोगे कि हम हम ना रहेंगे।
आ जाओ के ये प्यार के मौसम ना रहेंगे।।

पीलीभीत से आये जीतेश राज ने कहा-

समझ कर मैं आया यह आया था कि वफादारी जरूरी है।
तुम्हारे शहर में लेकिन अदाकारी जरूरी है।

सुधीर कुमार चंदन (बरेली) ने पढ़ा-

बेटियों की लाज आज बचाओ तो फिर गीत विकास के ही गाओ।
अच्छे दिन आयेंगे जरूर ही सबका साथ सबका विकास लाओ।।

संचालन कर रहे कवि रोहित राकेश ने कहा-

जब हंसती है बेटी तो लगता है नया साल है।
होती नहीं किसी से वो कम , होती वो बेमिसाल है।।

दिलायी गंगा-गौ-बेटी-पर्यावरण बचाओ की शपथ

इस अवसर पर कवियों को स्मृति चिन्ह देकर शान-ए-उत्तर प्रदेश की उपाधि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मंचासीन अतिथियों ने उपस्थित जनों को गंगा-गौ-बेटी-पर्यावरण बचाओ-देश बचाओ की शपथ दिलायी।

इस अवसर पर संरक्षक सीएल शर्मा, संजय शर्मा, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, अभय भटनागर के साथ शैलेन्द्र आजाद, सचिन भारतीय, शैलेन्द्र सिंह, अंचल अहरी, बलवीर सहाय सक्सेना, प्रद्युम्न कुमार, नगमा बरेलवी आदि उपस्थित रहे। आभार निरूपमा अग्रवाल ने व्यक्त किया। आयोजन में सुधा टण्डन, कैलाश स्वरूप वैलफेयर सोसाइटी का विशेष योगदान रहा।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago