कायस्थ चेतना एवं वैवाहिक परिचय सम्मेलन  बरेली। कायस्थ चेतना मंच द्वारा श्री त्रिवटीनाथ मंदिर में रविवार को कायस्थ चेतना एवं वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। यहां 35 जोड़ों ने अपना जीवन साथी चुना तथा नौ लोगों को कायस्थ नवरत्न सम्मान और नौ अन्य विभूतियों को कायस्थ गौरव अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया। सम्मेलन में बलवान, धनवान और गुणवान बनने का संकल्प लिया गया।

इससे पूर्व कायस्थ चेतना एवं वैवाहिक परिचय सम्मेलन का शुभारंभ केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार फीता काटकर एवं राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष एसएम सहाय, आंवला नगर पालिका चेयरमैन संजीव सक्सेना ने भगवान चित्रगुप्त के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कायस्थों के गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा आह्वान

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष एसएम सहाय ने समाज के गौरवशाली व्यक्तित्वों को याद किया गया। उन्होंने समाज के युवाओं से इन विभूतियों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने नेता जी सुभाष चंद्र बोस से लेकर स्वामी विवेकानंद, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, लाल बहादुर शास्त्री से लेकर बाला साहब ठाकरे, हरिवंश राय बच्चन का भी स्मरण कर कायस्थों के गौरवशाली इतिहास का बखान भी किया। कहा कि ये हमारे ही नहीं पूरे देश के गौरव हैं, हमें इनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए।

कायस्थ चेतना एवं वैवाहिक परिचय सम्मेलनमहापौर डॉ. उमेश गौतम ने स्वच्छता की शपथ दिलायी। साथ ही स्वच्छता अभियान से जुड़ने का आवाह्न् किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि कोहाड़ापीर चौराहे पर कायस्थ समाज के प्रतीक चिन्ह कलम दवात को लगवाया जाएगा।

आंवला के नगर पालिकाध्यक्ष संजीव सक्सेना ने भी विचार व्यक्त करते कायस्थों की एकता पर बल दिया। कार्यक्रम संयोजक पवन सक्सेना ने कायस्थ परिवारों से ज्ञानवान के साथ ही धनवान और बलवान बनने का आह्वान किया। कहा निःसंदेह कायस्थ बुद्धिमान होते हैं। बुद्धि कौशल और चातुर्य ही उनकी पूंजी है लेकिन वर्तमान समय में धनवान और बलवान बनना भी जरूरी है। तभी हम अपनी पहचान को कायम रखपाने में समर्थ रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उद्यमी किशोर कटरु ने भी चित्रांश परिवारों से एकजुट होकर परस्पर सहयोग की बात कही।

कायस्थ चेतना एवं वैवाहिक परिचय सम्मेलनये हैं कायस्थ नवरत्न और कायस्थ गौरव

इस अवसर पर शिवकुमार बरतरिया, डॉ. शिवकुमार सक्सेना, आर.एन.सक्सेना, राकेश सक्सेना, धर्मेन्द्र सक्सेना, सुरेन्द्र कुमार सक्सेना को कायस्थ नवरत्न सम्मान से नवाजा गया। इसके अलावा विकास सक्सेना, डॉ. सतीश कुमार, इन्द्र मोहन सक्सेना, सतेन्द्र सक्सेना, भारत भूषण शील, डॉ. अमर जौहरी, मनोज वर्मा, बीना माथुर को कायस्थ गौरव सम्मान प्रदान किया गया।

पत्रिका का हुआ विमोचन

इस अवसर पर एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। इस स्मारिका में लगभग साढ़े सात सौ युवक-युवतियों के फोटो और बायोडाटा प्रकाशित किये गये हैं।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम का संचालन आशीष जौहरी और अमित सक्सेना ने किया। साथ ही अखिलेश सक्सेना, अरविन्द सक्सेना, रजनीश सक्सेना, सुधीर मोहन, वीके सक्सेना, निर्भय सक्सेना, सुरेन्द्र बीनू सिन्हा, विवेक सक्सेना, आशीष सक्सेना, अपाली सक्सेना, वबिता सक्सेना, उदित सक्सेना, चमन सक्सेना और अनुपम चमन समेत बड़ी संख्या में चित्रांश उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!