बरेली लाइव। कायस्थ महासभा बरेली के सौजन्य से आज मनोहर भूषण इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें कायस्थ समाज के जिन बच्चो ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट को अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण किया और समाज का नाम रोशन किया ऐसे बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी किशोर कटरू व अनिल कुमार सक्सेना एडवोकेट द्वारा बच्चों को सम्मानित किया गया। कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ अजय सक्सेना ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिए। जिला महामंत्री डॉ अमित सक्सेना ने समाज के बच्चों को डॉक्टर- इंजीनियर व सर्विस कमीशन में तैयारी करने का मार्गदर्शन दिया। महानगर अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने बच्चों को सर्टिफिकेट दिया। कोषाध्यक्ष संजय सक्सेना ने बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया, जी आर एम स्कूल के साईं सक्सेना को शिक्षा के साथ साथ क्रिकेट में भी उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गयाl समाज के कई बच्चों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार सक्सेना, वेद प्रकाश सक्सेना, मुकेश सक्सेना, संजय सक्सेना, मोहित सक्सेना, प्रभात सक्सेना, नीरू सक्सेना आदि मौजूद रहे। विशेष सहयोग के लिए सभा ने नारायण कॉलेज के डायरेक्टर शशि भूषण जी का विशेष धन्यवाद दिया।